spot_img
Thursday, October 30, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Stree 2 Teaser: एक बार फिर डराने आ रही है स्त्री, टीजर ने रोंगटे किए खड़े

    Stree 2 Teaser: बॉलीवुड की हॉरर कॉमेडी फिल्म स्त्री का नाम सुनते ही रूप कहां पूछता है यह फिल्म जितनी डरावनी है उतनी कॉमेडी भी है। इस बार स्त्री का दूसरा पार्ट रिलीज किया जा रहा है जिसका टीजर आज रिलीज हुआ है। आपको बता दें कि, इस टीचर में आप देखेंगे कि किस तरह से स्त्री एक बार फिर से गांव में लौट आई है और लोगों की समस्याएं बढ़ जाती है। स्त्री 2 Stree 2 Teaser के टीज़र को एक्टर राजकुमार राव ने भी शेयर किया है। बता दें कि, फिल्म का टीजर बहुत पहले रिलीज कर दिया गया था लेकिन सोशल मीडिया पर लीक होने की वजह से इसे दोबारा ऑफीशियली आउट किया गया है।

    मुंज्या के साथ रिलीज हुआ था टीजर

    अमर कौशिक द्वारा निर्देशित ‘स्त्री’ 2018 की हिट फिल्म है। इस फिल्म के बाद से ही फैंस इसके सीक्वल का इंतजार कर रहे थे। छह साल बाद मेकर्स ‘स्त्री 2’ के साथ पेश होने के लिए तैयार हैं। कुछ दिनों पहले फिल्म स्त्री 2 का टीजर ‘मुंज्या’ रिलीज हुआ था। अब मेकर्स ने इसकी ऑफिशियल झलक फैंस को दिखा दी है.

     

    View this post on Instagram

     

    A post shared by Maddock Films (@maddockfilms)

    आजादी के दिन रिलीज होगी फिल्म

    मैडॉक फिल्म्स ने ‘स्त्री 2’ का टीजर रिलीज करते हुए लिखा, ‘इस बार स्वतंत्रता दिवस पर चंदेरी में आतंक होगा. स्वतंत्रता दिवस पर दिग्गज वापस आ रहे हैं। ‘स्त्री 2’ के टीजर में तमन्ना भाटिया की झलक भी देखने को मिली है. हालांकि, इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि वह फिल्म का हिस्सा होंगी या सिर्फ किसी गाने का हिस्सा बनकर नजर आएंगी।

    गांव वालों ने ली स्त्री की मदद

    टीजर की शुरुआत में चंदेरी में एक महिला की मूर्ति दिखाई गई है. यह मूर्ति बिल्कुल वैसी ही है जैसी पहले भाग में दिखाई गई महिला की है। यानी चेहरा ढका हुआ है. लोग इस मूर्ति की सुरक्षा करते हैं. इसके नीचे लिखा है- हे नारी की रक्षा करो. इसके बाद टीजर में राजकुमार राव, श्रद्धा कपूर और बाकी कलाकारों की कुछ झलकियां दिखाई गई हैं. टीजर के एक सीन में एक महिला को ‘औरत’ बनकर एक बच्चे को डराते हुए भी दिखाया गया है.

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts