spot_img
Monday, September 1, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Tuba Buyukustun: 40 साल की एक्ट्रेस तुबा का ग्लैमर अवतार देख हो जाएंगे फिदा, दो बच्चों की मां है खूबसूरत एक्ट्रेस

Tuba Buyukustun: तुर्की की एक्ट्रेस तुबा बुयुकुस्तुन Tuba Buyukustun 40 साल की हो गई हैं, लेकिन इस उम्र में भी वह बेहद खूबसूरत दिखती हैं। तुर्की की अभिनेत्रियां अपनी खूबसूरती के लिए पूरी दुनिया में जानी जाती हैं। इन्हीं में से एक है तुबा बुयुकुस्तुन का नाम।
Tuba Buyukustun एक प्रसिद्ध तुर्की अभिनेत्री है जो अब तक कई हिट फिल्मों और टीवी नाटकों में दिखाई दी है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2003 में टीवी सीरीज ‘सुल्तान मकामी’ से की थी। हालांकि इस सीरीज में वह पिछले चार एपिसोड में ही नजर आई थीं।

वहीं, साल 2004 में टुबा ने टीवी सीरीज ‘सेम्बरिमदे गुल ओया’ में ‘ज़रीफ़’ का किरदार निभाया था. वहीं साल 2016 में आए ड्रामा ‘ब्रेव एंड ब्यूटीफुल’ से टुबा पूरी दुनिया में मशहूर हो गईं। इस रोमांटिक थ्रिलर सीरीज में एक्ट्रेस ने ‘सुहान’ नाम की लड़की का किरदार निभाया था।

प्रोफेशनल लाइफ के अलावा Tuba Buyukustun अपनी खूबसूरती के लिए भी काफी मशहूर हैं। वह 40 साल की हैं, वह दो बच्चों की मां भी हैं, लेकिन इस उम्र में भी वह बहुत ग्लैमरस दिखती हैं। इन सबके अलावा एक्ट्रेस की शादीशुदा जिंदगी भी काफी चर्चाओं में रही थी. साल 2011 में उन्होंने तुर्की के अभिनेता ओनूर सयलाक से शादी की थी, लेकिन 6 साल बाद 2017 में दोनों का तलाक हो गया।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts