spot_img
Tuesday, October 21, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Urfi Javed Controversy: धमकी मिलने पर भड़की उर्फी जावेद, एक्ट्रेस ने दिया बेधड़क जवाब

    Urfi Javed Controversy: उर्फी जावेद Urfi Javed को कौन नहीं जानता एक्ट्रेस हमेशा रिवीलिंग ड्रेस पहन कर ट्रोल होती रही है वहीं अब यूट्यूब हिंदुस्तानी भाव ने उन्हें धमकी दी है जिसका जवाब उर्फी ने बड़े ही कड़क अंदाज में दिया है बिग बॉस की ओटीटी फेम जावेद को हस्ती बनने से कोई नहीं रोक पाया दिन-ब-दिन एक्टर्स Urfi Javed Controversy की खबरें सुर्खियों में रही। या तो आप जानते ही हैं जो ऊर्फी जावेद अपने अजीबो-गरीब फैशन सेंस को लेकर हेड लाइन बनी रहती थी तो वहीं अब उर्फी जावेद फैशन सेंस के बाद बड़े-बड़े बयानों को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं।

    हिंदुस्तानी भाऊ ने दी धमकी

    आपको बता दें कि बिग बॉस के कंटेस्टेंट रहे विकास पाठक उर्फ हिंदुस्तानी भाव अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं तो वहीं इस बार विकास को ऊर्फी जावेद को कपड़ों को लेकर नसीहत देते हुए देखा गया है कि उनकी को इस तरह के कपड़े नहीं पहनना चाहिए और आज वह खुद को खुद फैशन आइकन समझ रही हैं बहन बेटियों को गलत मैसेज जाता है यह बात मैंने धमकी भरे अंदाज में कहा सुधर जाओ ऊर्फी जावेद।

    एक्ट्रेस ने दिया करारा जवाब

    हिंदुस्तानी भाऊ के बयान पर उर्फी कैसे खामोश रह सकती थीं? उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी पर भाऊ का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘और जो गली आप देते हैं वह भारत का रिवाज है, कितने लोगों ने आपकी गालियों को सुधारा है. मैं न केवल सुधारना जानता हूं बल्कि बिगाड़ना भी जानता हूं। अब जबकि तुमने मुझे खुलेआम धमकाया है, क्या तुम जानते हो कि मैं तुम्हें सलाखों के पीछे भेज सकता हूं, लेकिन रुको… तुम वहां कई बार जा चुके हो। आपने युवाओं को कितना अच्छा संदेश दिया है, जेल जाकर अपनी आधी उम्र की लड़की को खुलेआम धमकी देना।

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts