Urfi Javed Video: सोशल मीडिया क्वीन के नाम से मशहूर उर्फी जावेद Urfi Javed को किसी अलग पहचान की जरूरत नहीं है. हाल ही में उर्फी जावेद का लेटेस्ट गाना हाय ही ये मजबूरी रिलीज हुआ है. आलम ये है कि उर्फी का ये लेटेस्ट गाना इंटरनेट पर धमाल मचा रहा है. इस वीडियो Urfi Javed Video में उर्फी जावेद झूले पर डांस करते हुए हादसे का शिकार होती नजर आ रही हैं.
शायद ही कोई दिन ऐसा जाता हो जब उर्फी जावेद का नाम चर्चा का विषय न बनता हो। सोशल मीडिया सेंसेशन होने के नाते उर्फी आए दिन सुर्खियां बटोरती रहती हैं। इसी बीच सोमवार को उर्फी जावेद ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक ताजा वीडियो शेयर किया है. दरअसल उर्फी जावेद का यह वीडियो उनके लेटेस्ट गाने हाय ही ये मजबूरी का बीटीएस वीडियो है।
उर्फी जावेद का पैर झूले से फिसला
इस वीडियो में आप उर्फी जावेद को झूले पर डांस करते देख सकते हैं. तभी अचानक डांस करते हुए उर्फी जावेद का पैर झूले से फिसल जाता है और वह झूले से नीचे गिर जाती हैं। राहत की बात यह है कि इस हादसे में उर्फी जावेद को कोई चोट नहीं आई है। हालांकि उर्फी बाल-बाल बची है। सोशल मीडिया पर उर्फी के इस वीडियो को देखकर फैंस उनसे सलमती को लेकर सवाल पूछ रहे हैं. इस वीडियो के कैप्शन में उर्फी ने लिखा है- ये तो सच का ही हो गया।
मजबूरी का रीमेक
उर्फी जावेद ने बॉलीवुड एक्ट्रेस जीनत अमान के आइकॉनिक गाने हाय ही ये मजबूरी का रीमेक अपने अंदाज में किया है. करीब 6 दिन पहले उर्फी का हाय ही ये मजबूरी गाना रिलीज हुआ है. उर्फी जावेद के इस गाने पर अब तक 6 लाख से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं. वहीं इस गाने को 97 हजार लोगों ने लाइक किया है. इतना ही नहीं उर्फी जावेद का ये गाना भी ट्रेंड कर रहा है.