Urfi Javed Photo: उर्फी जावेद Urfi Javed एक बार फिर नए अवतार के साथ सोशल मीडिया पर वापसी कर रही हैं। और ये नया लुक इतना जबरदस्त है कि आप देखते ही रह जाएंगे. क्या सोच रहे हो? उर्फी फिर से कांच, रस्सी, पेंट या किसी तार में लिपटी नजर आएगी। नहीं नहीं, इस बार आपकी सोच से उलट उर्फी ऐसे गेटअप में नजर आईं, जिसे देखकर आप भी कहेंगे… वाह कमाल कर दिया.
इस बार उर्फी ट्रेडिशनल लुक में सभी की उम्मीदों से परे नजर आई हैं। उर्फी एक्सपेरिमेंट की बात करें तो ट्रेडिशनल में भी कुछ ट्विस्ट लाती हैं। लेकिन इस बार उर्फी आम मॉडल की तरह ट्रेडिशनल लहंगे में नजर आ रही हैं. उन्हें देखकर फैंस भी हैरान हैं कि वो उर्फी हैं या नहीं.
नए लुक का वीडियो वायरल
उर्फी के इस नए लुक का वीडियो वायरल Urfi Javed Video Viral भयानी ने अपने पेज पर शेयर किया है. ट्रेडिशनल पर्पल लहंगे में उर्फी बेहद खूबसूरत लग रही हैं। पर्पल लहंगे पर ब्रॉन्ज वर्कमैनशिप की गई है। इसके साथ उर्फी ने स्टेटमेंट ज्वैलरी पहनी हुई है। बड़ा चोकर सेट और लंबे ईयर रिंग्स उर्फी पर बेहद स्टाइलिश लगते हैं। इस लुक के साथ उर्फी ने अपने बालों को खुला रखा है। न्यूड टोन मेकअप के साथ स्मोकी आई लुक को फ्लॉन्ट करते हुए उर्फी काफी दिलकश लग रही हैं।
उर्फी का लहंगा अवतार
वीडियो में उर्फी लहंगा पहनकर डांस करती नजर आ रही हैं. उनके इस नए अवतार का हर कोई दीवाना हो रहा है. वहीं उन्हें जमकर ट्रोल भी किया जा रहा है. यूजर्स उन्हें पूरे कपड़ों में देखकर हैरान हैं। एक यूजर ने लिखा- आज पूरे कपड़ों में, वहीं दूसरे यूजर ने लिखा- आज तुम बहुत अच्छी लग रही हो, ऐसे पहन लो. एक यूजर ने उन्हें ट्रोल करते हुए लिखा- लगता है इसमें सुधार हुआ है। उर्फी के एक्सपेरिमेंट ड्रेसेस से परेशान एक यूजर ने लिखा- उर्फी एक अलग दुनिया में।
उर्फी ने हाल ही में एक नई फोटो पोस्ट की जिसमें वह शीशे से अपनी बॉडी छिपाती नजर आ रही हैं। उर्फी ने न्यूड पोज दिए और हाथ में शीशा पकड़े हुए थे, जिससे उनका शरीर ढका हुआ था। उस कांच पर पीले रंग के पेंट से बने दो निशान थे, जो उसके शरीर के अंगों को ढकने में मदद कर रहे थे। लोगों ने उर्फी की इस हरकत को बेहद साहसी बताया था।