spot_img
Thursday, August 21, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Vikram Vedha: 32 साल बाद घाटी में आई लहर, कश्मीर में फिर खुले सिनेमाघर, दिखाया गया विक्रम वेधा

Vikram Vedha: कश्मीर में 32 साल बाद एक नई शुरुआत हुई है. श्रीनगर के पहले मल्टीप्लेक्स सिनेमाघर में बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान और ऋतिक रोशन की फिल्म विक्रम वेधा आज दो सिनेमाघरों में रिलीज हुई. यहां के थिएटर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच ज्यादा लोग नहीं दिखे. हालांकि, यहां फिल्म देखने आने वाले दर्शकों में ज्यादातर युवा थे।

थिएटर खुलने से कश्मीर के लोगों में जोश
तीन दशक बाद कश्मीर के लोगों ने बॉलीवुड की कोई फिल्म सिनेमाघरों में देखी है. दर्शकों ने फिल्म को बड़े पर्दे पर देखने के लिए पहले से ही ऑनलाइन टिकट बुक कर लिया था। इसके साथ ही वह बिना किसी डर और डर के पहला शो देखने श्रीनगर के आईनॉक्स थिएटर पहुंचे थे. आपको बता दें कि इस मल्टीप्लेक्स में तीन स्क्रीन होंगी, जहां एक बार में 522 दर्शक फिल्म का लुत्फ उठा सकेंगे। आज से रोजाना सुबह 10 बजे से 4 शो दिखाए जाएंगे। टिकट की कीमत 200 से 500 रुपये रखी गई है.

कश्मीर में सिनेमाघरों का इतिहास काला रहा है
32 साल पहले जैसे ही कश्मीर में आतंकवाद का दौर शुरू हुआ, अल्लाह टिगर्स नाम के एक आतंकी संगठन ने सबसे पहले कश्मीर में सभी सिनेमा हॉल बंद करने के आदेश जारी किए। सितंबर 1999 में आतंकवादियों ने लाल चौक स्थित रीगल सिनेमा पर ग्रेनेड से हमला किया था। कहा जाता है कि 80 के दशक तक घाटी में करीब एक दर्जन सिनेमाघर थे, लेकिन आतंकियों की धमकियों के चलते मालिकों को बंद कर दिया गया था। उस समय कश्मीर में लगभग 15 थिएटर थे, जिनमें से 9 श्रीनगर में थे।बता दें, इस मल्टीप्लेक्स का उद्घाटन जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने 20 सितंबर को किया था, इस मौके पर इंडिया टीवी के चेयरमैन रजत शर्मा भी इस ऐतिहासिक पल के गवाह बने.
 

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts