spot_img
Tuesday, September 9, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

कौन हैं होने वाली भाभी Neelam Upadhyay? बनने जा रही है Priyanka Chopra की भाभी

प्रियंका चोपड़ा के भाई सिद्धार्थ चोपड़ा ने बीते सोमवार को अपनी लॉन्गटाइम गर्लफ्रेंड नीलम उपाध्याय से सगाई कर ली है. भाई की खुशियों में शामिल होने के लिए प्रियंका चोपड़ा इंडिया आई हुई हैं. सिद्धार्थ चोपड़ा और नीलम की सगाई में उनकी कजिन बहन और एक्ट्रेस मन्नारा चोपड़ा भी अपने परिवार के साथ शामिल हुईं. बीती रात को कपल ने सोशल मीडिया पर अपनी सगाई की फोटोज साझा की जिसके बाद से फैंस ये जानने के लिए उत्सुक हैं कि आखिर प्रियंका चोपड़ा की होने वाली भाभी कौन हैं?

नीलम उपाध्याय एक एक्ट्रेस हैं जिन्होंने ज्यादातर तमिल और तेलुगू फिल्मों में काम किया है. नीलम को उनका पहला ब्रेक एमटीवी से मिला था. यहीं से उन्हें फिल्मों के ऑफर्स आने शुरू हुए थे.

उन्होंने साल 2012 में फिल्म ‘मिस्टर 7’ से एक्टिंग डेब्यू किया था. ये फिल्म बॉक्स-ऑफिस पर तो कोई कमाल नहीं दिखा पाई थी, लेकिन एक्ट्रेस नीलम उपाध्याय के अभिनय को क्रिटिक्स की मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली थी.

‘मिस्टर 7’ के बाद नीलम तेलुगू फिल्म ‘एक्शन 3D’ में दिखी थीं. उन्होंने तमिल फिल्मों में भी किस्मत आजमाई. वह ‘उन्नोडू ओरु नाल’ और ‘ओम शांति ओम’ जैसी फिल्मों में भी नजर आई थीं.

नीलम उपाध्याय अपनी फिल्मों के लिए कम और लुक्स और बोल्ड फोटोज के लिए ज्यादा मशहूर हैं. वह सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. वह अक्सर फैंस संग अपनी लाइफ की हर डिटेल साझा करते दिखती हैं.

प्रियंका चोपड़ा के प्रोड्यूसर भाई सिद्धार्थ चोपड़ा और एक्ट्रेस नीलम उपाध्याय का रिलेशनशिप काफी समय से सुर्खियां बटोर रहा था. कपल को कई बार साथ स्पॉट किया गया था, लेकिन दोनों ने अपने रिलेशनशिप को पर्सनल रखते हुए इस बारे में कभी कोई बात नहीं की.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नीलम और सिद्धार्थ साल 2020 में प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास संग एक होली पार्टी में दिखे थे जिसके बाद से उनके रिश्ते को लेकर चर्चाएं तेज हो गई थीं.

अब अगर नीलम के परिवार की बात करें तो मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उनका एक भाई है जो पहले से ही शादीशुदा है. एक्ट्रेस की एक बड़ी बहन भी हैं जिसकी शादी हो चुकी है और अब वह ऑस्ट्रेलिया में रहती हैं.

गौरतलब है, प्रियंका चोपड़ा के भाई सिद्धार्थ चोपड़ा का पहले भी दो बार रिश्ता तय हुआ था, लेकिन बात शादी तक नहीं पहुंच पाई थी. सिद्धार्थ ने कई साल तक डेट करने के बाद सगाई की थी, लेकिन दोनों बार ही बात सगाई से आगे नहीं बढ़ पाई थी. उनकी इशिता कुमार और कनिका माथुर से सगाई टूट चुकी है.

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts