spot_img
Tuesday, October 14, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    आमिर खान की भतीजी ने भी किया बॉलीवुड में डेब्यू, देखने में खूबसूरत है लेकिन फिल्म फ्लॉप रही

    Zayn Marie Khan Career: आमिर खान के भतीजे इमरान खान का बॉलीवुड करियर भले ही डूब गया हो, लेकिन इसमें कोई शक नहीं कि मामा ने अपने भतीजे को फिल्म जाने तू… या जाने ना (2008) से बड़ी धूमधाम से लॉन्च किया। लेकिन इमरान बॉलीवुड में नहीं चले और हाथ मारने की बजाय उन्होंने फिल्मों से दूरी बना ली। लेकिन इसी बीच आमिर की भतीजी और निर्माता-निर्देशक मंसूर खान की बेटी जायन मारी खान ने बेहद ही शांत तरीके से अपना फिल्मी डेब्यू किया.समस्या यह थी कि जयन ने जिस पहली फिल्म से डेब्यू किया वह ओटीटी पर सीधी रिलीज थी और दूसरी फिल्म इतनी खराब थी कि देखने वालों ने इसकी जमकर आलोचना की।

    श्रीमती सीरियल किलर
    ज़ायन ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत निर्माता-निर्देशक शिरीष कुंदर की फ़िल्म मिसेज सीरियल किलर से की थी, जो मई 2020 में नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हुई थी। यह कोरोना काल था। लोग घरों में बंद थे। लेकिन फिल्म देखने वाले हैरान रह गए। हालांकि जयन ने स्क्रिप्ट की तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की थी, तभी से खबरें आ रही थीं कि वह फिल्मों में नजर आने वाली हैं।सभी को इस बात का अंदेशा था कि आमिर की भतीजी का डेब्यू धूमधाम से होगा. फिल्म भी शानदार होगी। लेकिन न तो फिल्म मिसेज सीरियल किलर किसी को प्रभावित कर पाई और न ही जयन का डेब्यू। दरअसल, फिल्म में जयन का किरदार काफी कमजोर था और जैकलीन फर्नांडीज के साथ उनका रोल औसत दर्जे का था।

    केवल एक्शन, इमोशन गायब
    जयन को फिल्म में देखकर लगा ही नहीं था कि यह स्टार परिवार के किसी सदस्य का डेब्यू है। फिल्म में जयन काले-नीले बालों वाली एक शांत लड़की की भूमिका में नजर आ रही है, जो शादी से पहले अपने प्रेमी के साथ गर्भवती हो जाती है। फिल्म में डॉक्टर बने मनोज बाजपेयी को पुलिस ने सीरियल किलर होने के शक में गिरफ्तार किया है. जबकि मनोज की पत्नी बनी जैकलीन को जयन पर शक है। वह जयन का अपहरण कर लेती है और उसे बंदी बना लेती है।फिल्म में कुछ एक्शन सीक्वेंस के अलावा जयन को अपना हुनर ​​दिखाने का कोई मौका नहीं मिला। इस पर मिले रोल में भी वह प्रभावित नहीं करती हैं।

    आने वाली फिल्म
    बॉलीवुड में इस बात की भी चर्चा थी कि शिरीष कुंदर की इस फिल्म को देखकर आमिर और उनका पूरा खान परिवार पहले ही निराश हो चुका था. वह समझ गए थे कि फिल्म की किस्मत क्या होगी। इसलिए न तो नेटफ्लिक्स पर फिल्म के रिलीज होने से पहले और न ही आमिर और उनके लोगों ने जयन के डेब्यू पर चर्चा की. खैर, इसके बाद जयन राजकुमार राव की अगली फिल्म मोनिका ओ माय डार्लिंग में नजर आने वाले हैं।

    Read Also;  मां अमृता के साथ शेयर कीं Sara Ali Khan ने खूबसूरत PICS, फैंस का लुटा दिल

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts