spot_img
Tuesday, October 28, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    राकेश मिश्रा ने पवन सिंह के सामने गाया बोल बम का गाना, हुआ बवाल

    bhojpuri :  भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार मंच पर बैठे हों और कोई अन्य भोजपुरी का कलाकार कार्यक्रम के मंच से हंगामा मचा रहा हो तो भी लोगों की नजर पवन सिंह पर हीं टिकी रहती है, लेकिन आपको बता दें कि मंच से पवन सिंह के सामने हंगामा मचा रहे कलाकार की भोजपुरी फैन फॉलोइंग भी कम नहीं हैं. जी हैं. मंच पर उस समय भोजपुरी के सुपरस्टार अभिनेता और सिंगर राकेश मिश्रा थे और उनके गाने पर मंच से नीचे दर्शक झूम रहे थे. 

    दरअसल एक भोजपुरी कार्यक्रम के दौरान भोजपुरी के पावरस्टार पवन सिंह मंच पर बैठे हुए थे और मंच पर इस दौरान राकेश मिश्रा अपना परफॉर्मेंस दे रहे थे. राकेश मिश्रा ने जैसे ही भोजपुरी बोल बम गाने की शुरुआत की लोगों का ध्यान उनपर जा टिका और फिर क्या था वहां मौजूद लोग राकेश मिश्रा के गाने पर झूमने लगे. राकेश मिश्रा इस बोलबम गाने के जरिए बता रहे थे कैसे एक पत्नी अपने पति से कह रही है कि इस सावन में परदेस में रहनेवाले उनके पति घर आएंगे कि नहीं और वह देवघर बाबा का जलाभिषेक करने के लिए कांवड़ लेकर जाएंगे की नहीं जाएंगे. 

    बता दें कि राकेश मिश्रा जिस गाने पर परफॉर्म कर रहे थे वह ‘राजा जी बंद बाजी की ना बाजी’ गाने की धुन पर था. इस गाने ने एक वक्त पर खूब बवाल भी किया था. देवघर में बाबा के नगरिया में हो रहे एक कार्यक्रम में राकेश मिश्रा मंच से यह गाना गा रहे थे और उनके भोजपुरी बोल बम गाने ने खूब धमाल मचाया.

    पवन सिंह के गाने पर भी दर्शकों का उत्साहे देखते ही बन रहा था. इस गाने के वीडियो में बाबा के भक्त गेरुआ वस्त्र में आपको पवन सिंह और राकेश मिश्रा के गाने पर झूमते और भक्ति में मगन दिख जाएंगे. 

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts