spot_img
Thursday, October 23, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    प्रोस्टेट के मरीजों के लिए अच्छी खबर, सर्जरी के बाद तुरंत जा सकेंगे घर

    नई दिल्ली: राजधानी के दशरथपुरी द्वारका इलाके में स्थित किडनी हास्पिटल एवं स्टोन सेंटर में प्रोस्टिवा आरएफ सर्जिकल थेरेपी का शुक्रवार को शुभारंभ हुआ। यह अत्याधुनिक तकनीक प्रोस्टेट की आसानी से सर्जरी कर मरीज को उसी दिन अस्पताल से छुट्टी देकर घर भेजा जा सकता है। हास्पिटल के मेडिकल डायरेक्टर डा. अतुल अग्रवाल और पेनसिल्वेनिया (यूएसए) के वरिष्ठ मूत्र रोग विशेषज्ञ डा. अनुज चोपड़ा ने इस मौके पर पहली प्रोस्टिवा आरएफ सर्जरी की। टीयूआरपी और लेजर जैसी पारंपरिक प्रोस्टेट सर्जरी के मुकाबले इस नई तकनीक के फायदे ये हैं कि आरएफ थेरेपी लोकल एनेस्थीसिया के तहत की जाने वाली एक डे-केयर सर्जरी है। इसमें किसी पोस्ट ऑपरेटिव फोली कैथेटर की आवश्यकता नहीं होती है। इसका कोई साइड इफेक्ट भी नहीं होता है और रोगी उसी शाम को घर जा सकता है। किडनी हॉस्पिटल एंड स्टोन सेंटर 50 बिस्तरों वाला एक आधुनिक अस्पताल है, जहां विशेष रूप से एक ही छत के नीचे यूरोलाजिकल और सर्जिकल समस्याओं का निराकरण किया जाता है। इस केंद्र में सभी तरह की आधुनिक मशीनें व उपकरण उपलब्ध हैं, जिनकी मदद से हर तरह के उन्नत एंडोरोलॉजिकल और लैप्रोस्कोपिक प्रोसीजर किए जाते हैं।

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts