spot_img
Wednesday, October 15, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    अगर लगातार हो रहा है व्‍हाइट डिस्‍चार्ज तो न करें अनदेखा, अपनाएं यह घरेलू इलाज

    आजकल की भागदौर भरी जिंदगी में महिलाओं के लिए व्हाइट डिसचार्ज यानि सफेद पानी निकलने की समस्या बहुत ही आम बात हो गई है. इसे आम माने जाने के कारण महिलाएं भी इन समस्या पर कई बार ध्यान नहीं देती है, लेकिन बाद में यह छोटी दिखने वाली समस्या परेशानी की बहुत बड़ी कारण बन जाती है. हालांकि वजाइना से सफेद पानी आना इतना कॉमन है कि कभी कभी ये प्रेगनेंसी के दौरान भी होता है.  लेकिन इसके कई अलग अलग कारण हो सकते हैं। इस कंडीशन को मेडिकल भाषा में वजाइनल यीस्‍ट इंफेक्‍शन कहते हैं, जो वजाइना में मौजूद फंगस कैंडीडा एल्बीकैंस के बढ़ने के कारण होता है। दरअसल, कैंडीडा एल्बीकैंस एक ऐसा फंगस है जो वजाइना में ही रहता है लेकिन जब ये बढ़ने लगता है तो व्‍हाइट डिस्‍चार्ज के साथ जलन, दर्द, सूजन और खुजली की दिक्‍कत होने लगती है। कहा जाता है कि महिलाओं को किसी न किसी उम्र में सफेद पानी की समस्‍या का सामना करना ही पड़ता है। जब भी महिलाओं को वजाइना से सफेद पानी निकलने की दिक्‍कत हो तो उन्‍हें तुरंत डॉक्‍टर से संपर्क करना चाहिए।
    कई बार ये किसी गंभीर बीमारी का संकेत भी हो सकता है। क्योंकि भारी मात्रा में व्हाइट डिस्चार्ज होने से शरीर की हड्डियां गलने लगती है और शरीर कमजोर होने लगता है. वैसे तो व्‍हाइट डिस्‍चार्ज का इलाज मौजूद है लेकिन अगर आप घरेलू नुस्‍खों या देसी इलाज से इसे सही करना चाहे तो उसका विकल्‍प भी मौजूद हैं। आज हम आपको व्‍हाइट डिस्‍चार्ज की समस्‍या से उभरने के लिए कुछ ऐसी प्रभावी नुस्‍खे बता रहे हैं जो बहुत जल्‍दी असर करेगी.
    तुलसी के पत्‍ते चबाएं
    तुलसी को आयुर्वेद में एक जबरदस्‍त जड़ी बूटी कहा गया है। आप तुलसी का सेवन किसी भी रूप से कर तमाम समस्‍याओं से छुटकारा पा सकते हैं। अगर आपको वजाइना से सफेद पानी आने की दिक्‍कत है तो नियमित रूप से तुलसी का सेवन करें। व्‍हाइट डिस्‍चार्ज से परेशान महिलाएं पानी के साथ तुलसी का पेस्‍ट बनाएं और इसमें कुछ मात्रा शहद की मिलाएं। दिन में दो बार इस ड्रिंक का सेवन किया जा सकता है। इसके अलावा आप तुलसी के पत्‍तों को दूध के साथ भी ले सकते हैं।
    आंवले का प्रयोग
    आंवला एक ऐसा सुपरफूड है जो कई बीमारियों से बचाता है। आंवले को अंग्रेजी में गूजबेरी कहते हैं और इसमें कई बीमारियां का समाधान छिपा है। आंवले में विटामिन सी समेत कई अन्‍य पोषक तत्‍व होते हैं जो इम्‍युनिटी को बूस्‍ट करने के साथ ही कई बीमारियों से भी बचाते हैं। सफेद पानी की समस्‍या से बचने के लिए भी आंवला बहुत फायदेमंद है। आप आंवले को कच्‍चा, पाउडर के रूप में, मुरब्‍बा या होममेड कैडीज खा सकते हैं। नियमित रूप से आंवला खाने से व्‍हाइट डिस्‍चार्ज की समस्‍या हमेशा के लिए दूर हो जाती है।
    चावल का मांड
    यह एक ऐसा देसी इलाज जिसे अपनाकर कई महिलाओं ने सफेद पानी की समस्‍या से छुटकारा पाया है। अगर आपको करीब महीनेभर या उससे पहले से ही वजाइना से सफेद पानी निकलने की समस्‍या हो रही है तो नियमित रूप से राइस स्‍टार्च यानि कि चावल का मांडपीना शुरू कर दें। दिन में 1 बार एक ग्‍लास के अनुमान से चावल का मांड पीया जा सकता है।

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts