spot_img
Tuesday, October 14, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    खुशखबरी: आरएमएल में कल से तीन घंटे बढ़ जाएगा आपरेशन थियेटर का समय

    नई दिल्ली: राजधानी के बड़े अस्पताल राम मनोहर लोहिया (आरएमएल) में सोमवार से आपरेशन थियेटर का समय तीन घंटे बढ़ जाएगा। इससे यहां आपरेशन के लिए चार से छह महीने तक की लंबी तारीख मिलने वाले मरीजों का जल्दी नंबर आने का रास्ता साफ हो गया है। आपरेशन थियेटर का समय तीन घंटे बढ़ने से अब डाक्टर एक दिन में ज्यादा आपरेशन कर सकेंगे। इससे आपरेशन की प्रतीक्षा सूची कम होगी। गौतरतलब है कि आरएमएल में देश भर से लोग इलाज कराने आते हैं। यह अस्पताल केंद्र सरकार के अस्पतालों में दिल्ली का एक प्रमुख अस्पताल है। दरअसल अस्पताल प्रशासन ने शनिवार को अपने आपरेशन थियेटरों का काम करने का समय बढ़ाने का फैसला लिया है। जिससे एक दिन में अधिक मरीजों का आपरेशन किया जा सके। अभी आरएमएल में आपरेशन थियेटर का समय सुबह नौ से शाम चार बजे तक है। अब यह 22 अगस्त से सुबह आठ बजे से शाम छह बजे तक हो जाएगा। इस फैसले को लेकर रेजीडेंट डाक्टर्स एसोसिएशन (आरडीए) का कहना है कि अस्पताल में आपरेशन के लिए मरीजों की लंबी प्रतीक्षा सूची को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है, जो सराहनीय है। अब अधिक समय मिलने से डाक्टर एक दिन में ज्यादा मरीजों का आपरेशन कर सकेंगे। आरडीए उपाध्यक्ष डा. सर्वेश पांडेय का कहना है कि यह अच्छा निर्णय है। लेकिन, इससे आपरेशन थियेटर में मरीजों का दबाव बढ़ेगा इसलिए डाक्टरों की संख्य भी बढ़ाई जानी चाहिए। उन्होंने अस्पताल की चिकित्सा अधीक्षक डा. नंदिनी दुग्गल से आरएमएल में डाक्टरों की खाली जगहों को भी भरने की अपील की है। बता दें कि आरएमएल की ओपीडी में प्रतिदिन इलाज के लिए 10 हजार मरीज आते हैं।

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts