spot_img
Tuesday, October 14, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    खट्टे और मीठे आम में हो जाते हैं कंफ्यूज, तो अपनाएं ये टिप्स; नहीं होगा पछतावा

    गर्मी में आम के लाखों दीवाने है। इस तपती मौसम में आम राहत के कुछ पल लेकर आता है। लेकिन कई बार ऐसा होता है कि हम पीले दिखने वाले आम को अपने मुंह में डालते है और हमारा मुंह का स्वाद खराब हो जाता है, क्योंकि वो आम कच्चा होने के कारण काफी खट्टा होता है।
    दरअसल, आम खरीदते समय हम अक्सर गलती कर बैठते हैं। अगर आपको भी आम खरीदते समय कंफ्यूजन होती हैं कि कौन सी आम मीठी है और कोन सी खट्टी तो आपकी यह समस्या आज खत्म होने वाली है। आज हम आपको बताएंगे कि खट्टे और मीठे आम में अंतर कैसे ढूंढें।

    तने के बीच के जोड़ को देखें

    आम खरीदने से पहले ऊपरी हिस्से को देखें। फिर आम की गहराई पर गौर करें। अगर आम के तने का सिरा धँसा यानी अ हुआ हो तो आम पका हुआ और मीठा होगा।

    आम का निचला हिस्सा

    आम लें और उसके तले को देखें। अगर आम के निचले हिस्से पर काला या गहरा रंग या दिखाई दे तो इसका साफ मतलब है कि यह ताजा पका हुआ आम नहीं है।

    आम को महसूस करें और सूंघने

    आम को छूने और सूंघने से पता चल जाता है कि आम पके हैं या नहीं। मीठे आम की महक बहुत अच्छी होती है।

    यह भी पढ़ें :- स्वास्थ्य से जुड़ी बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें

    Disclaimer: खबर में दी गई जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है। हालांकि इसकी नैतिक जिम्मेदारी द Midpost की नहीं है। आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से जरूर संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts