Corona Cases In India: चीन, जापान, अमेरिका, दक्षिण कोरिया और ब्राजील समेत पूरी दुनिया में एक बार फिर कोरोना ने हाहाकार मचा रखा है। चीन में कोरोना से मरने वालों की संख्या दिन-ब-दिन बढ़ती ही जा रही है. एक रिपोर्ट के मुताबिक इस वक्त चीन की करीब आधी आबादी कोरोना से जूझ रही है। ऐसे में भारत भी कोरोना को लेकर अलर्ट मोड में आ गया है. भारत में भी 24 घंटे में 214 नए मामले सामने आए हैं. इनमें से 4 की मौत भी हो चुकी है। महाराष्ट्र की बात करें तो यहां शुक्रवार को 32 नए मामले सामने आए। मुंबई और पुणे इसमें सबसे आगे हैं।
नए COVID मामलों के मामले में, महाराष्ट्र वर्तमान में भारत के राज्यों में तीसरे नंबर पर है। 32 नए केस आने के साथ ही राज्य में फिलहाल 134 नए केस हो गए हैं. जो बत्तीस नए मामले सामने आए उनमें से 11 मुंबई और 11 पुणे में मिले हैं। इस तरह महाराष्ट्र में अब तक 81 लाख 36 हजार 780 कोरोना के मामले सामने आ चुके हैं. 12 हजार 96 लोगों की कोरोना जांच की गई है।
महाराष्ट्र में 32, मुंबई में 11 और पुणे में 11 नए मामले आए।
केंद्र सरकार की ओर से शुक्रवार को दी गई जानकारी के मुताबिक, 11 दिनों में देश में 124 अंतरराष्ट्रीय यात्रियों में ओमिक्रॉन के 11 सब-वैरिएंट पाए गए हैं। सबसे पहले तो हड़कंप मच गया जब 38 साल की एक महिला 23 दिसंबर को ऑस्ट्रेलिया से मुंबई पहुंची। यह महिला मुंबई से जबलपुर गई थी। वह कोरोना संक्रमित पाई गई थीं। संबंधित महिला के सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे गए हैं। महिला के परिजनों के सैंपल भी जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे गए हैं।
केरल-कर्नाटक में ज्यादा खौफ, महाराष्ट्र-दिल्ली तीसरे-चौथे नंबर पर
नए कोविड मामलों में केरल का आंकड़ा और भी डराने वाला है. केरल में कोरोना के 65 नए मामले सामने आए हैं। केरल में अभी 525 सक्रिय मामले हैं। केरल के बाद सबसे ज्यादा नए मामले कर्नाटक में सामने आए हैं। कर्नाटक में कोरोना के 38 नए मामले सामने आए हैं। वर्तमान में कर्नाटक में 278 सक्रिय कोविड मामले हैं। इस तरह महाराष्ट्र का नंबर केरल और कर्नाटक के बाद आता है। महाराष्ट्र के बाद दिल्ली में 8 नए मामले आए हैं। दिल्ली में फिलहाल 23 एक्टिव केस हैं। इस तरह भारत में इस वक्त कोरोना के एक्टिव केस 2509 हैं।