spot_img
Monday, August 18, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

देश में फिर पांव पसार रहा COVID, एक दिन में इतने मामले आए सामने!

देश में कोरोना (COVID Cases in India) एक बार फिर अपने पांव पसारने लगा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) की मानें तो रविवार को देश में कोविड के 335 नए मामले सामने आए हैं। सर्दियां शुरू होते ही कोरोना के मामलों में इजाफा देखने को मिल रहा है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक आज देश में कोविड-19 के 335 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद देश में कोविड के एक्टिव मामलों (Covid 19 Active Cases) की संख्या बढ़कर 1,701 हो गई है। देश में सर्दी का मौसम आते ही COVID-19 ने भी रफ्तार पकड़ ली है।

बता दें कि रविवार सुबह आठ बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक भारत में कोरोना के मामले 4 करोड़ 50 लाख 4 हजार 816 हो गए हैं, जबकि 5 लाख 33 हजार 316 लोगों ने कोरोना की वजह से अपनी जान गवाई है।

98.81 प्रतिशत रिकवरी दर, 220.67 करोड़ वैक्सीन की खुराकें

वहीं कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या में भी इजाफा हुआ है। देश में 4 करोड़ 44 लाख 69 हजार 799 मरीजों ने कोरोना से ठीक हुए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की मानें तो देश में रिकवरी दर 98.81 प्रतिशत हो गई है। साथ ही अब तक COVID-19 वैक्सीन की 220.67 करोड़ खुराकें दी जा चुकी हैं।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts