spot_img
Saturday, July 19, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Kidney Failure: शरीर में दिखने वाले ये लक्षण हो सकते हैं किडनी फेल होने के संकेत, न करें नजरअंदाज

Kidney Failure: हमारे शरीर के ठीक से काम करने के लिए किडनी की अहम भूमिका होती है। आपको बता दें कि किडनी हमारे शरीर से विषैले पदार्थों को बाहर निकालने का काम करती है। किडनी शरीर के विषैले पदार्थों को मूत्राशय में भेजती है, जहां वे पेशाब के जरिए शरीर से बाहर निकल जाते हैं। आज की व्यस्तता और खराब जीवनशैली के चलते लोगों में किडनी फेल होने की समस्या पहले से ज्यादा देखने को मिल रही है।

आपको बता दें कि हमारे शरीर का सिस्टम ही ऐसा है कि कोई भी बीमारी होने पर कुछ न कुछ संकेत जरूर देता है। यही हाल किडनी का है। जब किडनी फेल होने लगती है तो हमारा शरीर कुछ संकेत भेजता है। ये बहुत ही सामान्य संकेत हैं, जिन्हें हम अक्सर नजरअंदाज कर देते हैं।

टॉयलेट संबंधी समस्याएं

यूरिन पास करने से भी किडनी का पता चलता है। बता दें कि पेशाब के रंग में बदलाव, बार-बार पेशाब आना, कम पेशाब आना, पेशाब करते समय जलन होना, पेशाब के साथ खून या मवाद निकलना किडनी फेल होने के लक्षण हो सकते हैं।

 

यह भी पढ़ें :-नाश्ते में शामिल करें ओटमील, मिलेंगे कई फायदे, नोट करें ये आसान रेसिपी

 

 

हड्डियों का कमजोर होना

कमजोर हड्डियां भी किडनी फेल होने का कारण हो सकती हैं। अगर आपको लग रहा है कि आपकी हड्डियां कमजोर हो रही हैं तो हो सकता है कि आपको किडनी की कोई बीमारी हो। किडनी की समस्या के कारण कई लोगों की हड्डियां इतनी कमजोर हो जाती हैं कि जरा सा दबाव पड़ने पर भी वे टूटने लगती हैं।

रक्त की हानि

शरीर में बार-बार खून की कमी होना भी अच्छा संकेत नहीं है। वहीं अगर इलाज कराने के बाद भी आपके शरीर में हीमोग्लोबिन का स्तर कम रहता है तो आपको सावधान होने की जरूरत है। इसे नजरअंदाज करने के बजाय किडनी की जांच करवाना जरूरी है। वहीं, अगर आपके शरीर में सूजन जैसी किसी भी तरह की समस्या है तो भी आपको सतर्क हो जाना चाहिए।

यह भी पढ़ें :- स्वास्थ्य से जुड़ी बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें

Disclaimer: खबर में दी गई जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है। हालांकि इसकी नैतिक जिम्मेदारी द Midpost की नहीं है। आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से जरूर संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।

 

 

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts