spot_img
Tuesday, October 14, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    हटा दो कूड़े का पहाड़, वरना ! पदयात्रा कर गौरक्षधाम पहुंचेंगे गाजियाबादी किसान

    विरोध में काफी समय से धरना दे रहे हैं दर्जनों गांवों के लोग

    Ghaziabad(यूपी)। जिले के मुरादनगर पाइप लाइन रोड पर गाजियाबाद नगर निगम क्षेत्र का कूड़ा डाले जाने के विरोध में आंदोलन कर रहे किसानों और ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि उनकी मांग पर जल्द ही प्रशासन ने फैसला नहीं लिया, तो वे 765 किलोमीटर की पद यात्रा करके गोरखपुर के गौरक्षपीठ पहुंचेंगे और वहां सीएम योगी आदित्यनाथ से इस मामले की शिकायत करेंगे।

    पिछले काफी समय से इस मामले को लेकर आंदोलन कर रहे किसानों का आरोप है कि स्थानीय बीजेपी विधायक अजीत पाल त्यागी और जिलाधिकारी से मिलने के बाद भी इस समस्या का समाधान नहीं हुआ है और अभी भी साइट पर कूड़े का पहाड़ जस का तस खड़ा है।

    ये है मामला

    मुरादनगर से लोनी जाने वाले पाईप लाइन रोड पर पिछले काफी समय से गाजियाबाद नगर निगम का कूड़ा डंप किया जा रहा है। स्थिति ये है कि इलाके में दिल्ली के गाजीपुर की तरह ही कूड़े का पहाड़ खड़ा हो गया है। इस कूड़े की वजह से न सिर्फ इलाके की हवा प्रदूषित हो रही है बल्कि लोगों का आरोप है कि वहां की मिट्टी और पानी पर भी इसका असर पड़ रहा है। लोगों का कहना है कि इसके चलते आस-पास के गांवों में बुजुर्ग और बच्चे भी तरह-तरह की बीमारियों का शिकार बन रहे हैं।

    बेनतीजा रही प्रशासन से बात

    ग्रामीणों का कहना है कि इस मामले को लेकर प्रशासनिक अफसरों, निगम अधिकारियों और स्थानीय विधायक से भी कई दौर की बातचीत के बावजूद कोई हल नहीं निकल पाया। इसके चलते कई गावों के किसान लगातार धरना-प्रदर्शन भी करते आ रहे हैं।

    लोगों का आरोप है कि मामले को लेकर प्रशासन तसल्ली तो देता है, मगर धरातल पर कोई काम नहीं कर रहा।

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts