spot_img
Monday, July 21, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

…और धूं-धूं कर जलने लगी बस, VIDEO देखें

अफरा-तफरी मची, यातायात हुआ अवरूद्ध

ग्रेटर नोएडा (यूपी)। आप घर से कहीं जाने के लिए निकले और अचानक बीच सड़क आपको एक बस धूं-धूं कर जलती नजर आ जाए तो हक्के-बक्के होना स्वभाविक है। ऐसा ही कुछ हुआ ग्रेटर नोएडा वेस्ट में यहां बिसरख थाना क्षेत्र में  राइज चौक के पास एक बस से धुंआ उठने लगा। चालक ने आनन-फानन में बस को सड़क किनारे लगाया। जब तक वो कुछ समझ पाता बस में भयंकर आग लगने लगी। धुएं ने पूरी बस को अपनी चपेट में ले लिया। आते-जाते लोग हक्के-बक्के रह गए। कुछ दूर से ही घटना का वीडियो बनाने लगे। सूचना पर फायर सर्विस की गाड़ियां और पुलिस मौके पर पहुंची और आग को काबू कराया। इस दौरान राइज चौराहे पर यातायात भी अवरूद्ध रहा।

सवाल ! कैसे लगी आग ?

फायर सर्विस के जवानों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू तो पा लिया, मगर आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका। हालाकि माना जा रहा है कि तकनीनी खराबी और शॉर्ट सर्किट के चलते आग लगी।

गनीमत रही कि सवारी नहीं थी 

जिस बस में आग लगी वो नोएडा की ही शमा टूर एंड ट्रेवल्स की थी। गनीमत ये रही कि जिस वक्त बस में आग लगी उसमें चालक कंडक्टर ही थे। हादसे के वक्त न तो बस में सवारियां थीं और ना ही राउज चौक और उसके आस-पास ज्यादा ट्रेफिक था। वरना जनहानि भी हो सकती थी।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts