spot_img
Tuesday, October 14, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    बुलंदशहर के बदमाश का ग्रेटर नोएडा में एनकाउंटर, पैर में लगी गोली

    चोरी की 7 वारदातों को दे चुका अंजाम, ईकोटेक में की थी घटना

    Greater Noida(यूपी)। Greater Noida पुलिस के साथ रात हुई मुठभेड़ के दौरान Bulandshar का रहने वाला एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया। घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। पुलिस के मुताबिक अब तक आरोपी के बारे में जुटाई गई जानकारी से पता चला है कि उसने ईकोटेक में चोरी की एक वारदात सहित कुल सात घटनाओं को अंजाम दिया है। उसके बारे में और जानकारी जुटाई जा रही है।

    ऐसे हुई मुठभेड़

    थाना सूरजपुर पुलिस रात चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान मोजर बेयर गोल चक्कर पर एक संदिग्ध बाइक सवार व्यक्ति को रुकने का इशारा किया गया। लेकिन बाइक सवार बदमाश  पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायर करते हुए भागने का प्रयास करने लगा। पुलिस टीम ने जवाबी कार्रवाई की। जिसमें बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया। घायल बदमाश की पहचान अभिषेक पुत्र नेत्रपाल निवासी ग्राम चिमावली, थाना अहमदगढ़ जनपद बुलंदशहर के रूप में हुई। अभियुक्त के कब्जे से एक चोरी की मोटरसाइकिल बरामद हुई, जो थाना बीटा 2 क्षेत्र से चोरी की गई है। एक अवैध तमंचा, एक खोखा व एक जिंदा कारतूस के अलावा आरोपी से भिन्न-भिन्न घटनाओं से संबंधित चोरी के 12,000 रुपए नगद, एक मोबाइल फोन व अन्य सामान बरामद हुआ है।

    ये भी पढ़ें : Nodia प्राधिकरण की सख्ती: सिक्का इन्फ्रास्ट्रक्चर पर 51 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त

    पुलिस की पड़ताल

    अभियुक्त द्वारा थाना सूरजपुर क्षेत्र एवं थाना इकोटेक-3 क्षेत्र में चोरी की 7 घटना की गई हैं। अभियुक्त थाना सूरजपुर क्षेत्र से चोरी के मुकदमे में वांछित चल रहा था। घायल बदमाश को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया है। अभियुक्त का पूर्व में आपराधिक इतिहास हैं। अन्य आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts