spot_img
Monday, November 17, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

बलरामपुर के दौरे पर CM YOGI आदित्यनाथ, मंदिर में करेंगे रात्रि विश्राम

बलरामपुर(UP)। CM YOGI बुधवार को बलरामपुर के एक दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं। इस दौरान वे जहां जनप्रतिनिधियों और अफसरों से जिले के विकास संबंधी बैठक करेंगे, वहीं अटल बिहारी वाजपेई महाविद्यालय का भी निरीक्षण करेंगे। सीएम करीब पोने चार बजे बलरामपुर पुलिस लाइन पहुंचेगे। यहां से कलक्ट्रेट सभागार में बैठक लेने के बाद करीब पांच बजे के बाद महाविद्यालय के निरीक्षण के लिए रवाना होंगे। इसके बाद सीएम योगी  देवी पाटन में दर्शन करेंगे और यहीं रात्रि विश्राम भी करेंगे।

सीएम के दौरे से हडकंप

सीएम के दौरे से जहां जिले के अफसरों में हड़कंप मचा है, वहीं उनके आगमन की तैयारियों में देर रात भी प्रशासनिक अमला जुटा रहा। पुलिस लाईन के हेलीपेड को भी मंगलवार को भी पूरी तरह से दुरुस्त कराया गया है। सीएम के दौरे के मद्देनजर अटल बिहारी बाजपेई महाविद्यालय सहित देवी पाटन मंदिर और उसके आस-पास सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। इसके लिए आस-पास के इलाकों से भी फोर्स की तैनाती की जा रही है।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts