- विज्ञापन -
Home Latest News शराब के शौकीन लूटे, तो खैर नहीं !, कैसे ? पढ़ें ये...

शराब के शौकीन लूटे, तो खैर नहीं !, कैसे ? पढ़ें ये खबर

136

26 दुकानदारों पर एक्शन, आबकारी विभाग ने थमाए नोटिस

Noida(यूपी)। शराब के शौकीन लोगों को लूटने वालों के खिलाफ गौतमबुद्धनगर जिले के आबकारी विभाग ने कमर कस ली है। न सिर्फ ऐसा करने वाले दुकानदारों से जुर्माने में 75-75 हजार रुपये की वसूली की है, बल्कि उन्हें नोटिस थमाते हुए स्पष्टीकरण भी मांगा है कि क्यों न आपका लाइसेंस निरस्त कर दिया जाए?

- विज्ञापन -

ये हुई कार्रवाई

जिला आबकारी विभाग को अलग-अलग माध्यमों से शिकायतें मिली थीं। जिलाधिकारी के निर्देशों के बाद आबकारी विभाग ने कई शराब ठेकों पर छापेमारी की। 26 सरकारी शराब के ठेकों पर सेल्समैन ओवर रेट लेते मिले। इन सभी से 75-75 हजार रुपये का जुर्माना वसूलने के साथ-साथ आबकारी विभाग ने ठेका संचालकों को ओवर रेटिंग के लिए नोटिस जारी किए हैं। आबकारी विभाग ने सभी ठेका संचालकों से 75-75 हजार रुपये का जुर्माना भी वसूला है।

ये भी पढ़ें : विवादित बयान देने वाला Yati लापता, बोले-कमिश्नर : हम भी ढूंढें, तुम भी ढूंढो

दूसरी बार जुर्माना डबल, तीसरी बार लाइसैंस रद्द

जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार के मुताबिक साफ चेतावनी दी गई है कि यदि अगली बार ये ठेका संचालक ओवर रेटिंग करते पकड़े गए, तो जुर्माने की राशि दोगुनी कर दी जाएगी। वहीं, अगर तीसरी बार ओवर रेटिंग करते हुए पकड़े गए, तो उनका लाइसेंस रद्द कर दिया जाएगा।

ताकि ठगे न जाएं शराब के शौकीन

ये भी देखें : Greater Noida: बाइक सवार बदमाशों ने कलेक्शन एजेंट से लूटे 10 लाख, सीसीटीवी में कैप्चर हुआ पूरा मामला

जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार ने बताया कि यह कार्रवाई जिले में ओवर रेट शराब बिक्री को रोकने और उपभोक्ताओं को राहत देने के उद्देश्य से की गई है। अधिकारियों का कहना है कि इस प्रकार की अनियमितताओं के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे ताकि शराब की बिक्री निर्धारित कीमतों पर हो और ग्राहकों को किसी प्रकार की ठगी का सामना न करना पड़े।

- विज्ञापन -