spot_img
Monday, October 13, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    जले हुए बर्तनों को साफ करने के लिए करें ये उपाय, नए जैसे चमक उठेंगे बर्तन

    How to Clean Utensils: अक्सर आपने देखा होगा कि चाय बनाने में या फिर दूध उबालने में बर्तन जल जाते हैं. कूकर और कढ़ाई का जलना आम होता है. ऐसे में बर्तनों को साफ करना बहुत मुश्किल होता है. जले हुए बर्तनों को साफ करने में मेहनत भी लगती है और वो अच्छे से साफी भी नहीं होते हैं. पर आप चाहें तो कुछ आसान से उपायों से जले हुए बर्तनों को साफ कर सकते हैं. आज हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसे उपायों के बारे में, जिनसे आप आसानी से बर्तन को नए जैसे चकाचक कर सकते हैं, तो चलिए जानते हैं इन उपायों के बारे में-

    बेकिंग सोडा की मदद से

    बेकिंग सोडे से जले हुए बर्तन को बहुतक जल्दी साफ किया जा सकता है. यदि आपका कई बर्तन जल गया है, तो इसके लिए एक चम्‍मच बेकिंग सोडा एक कटोरी पानी में घो लें. फिर इसमें नींबू की रस डाल दें. अब इसका एक मिक्सचर तैयार कर लें और स्टील के स्क्रबर से बर्तन को साफ करें. आपका जला हुआ बर्तन बिलकुल साफ हो जाएगा.

    नींबू का रस

    नींबू में एसिडिक गुण होते हैं, इसके एसिडिक नेचर के वजह से ये किसी भी तरह के दाग-धब्बों और जले हुए बर्तन को साफ कर सकता है. जले हुए बर्तन को साफ करने के लिए एक नींबू को लेकर इसे जले हुए हिस्से पर रगड़ें, फिर इसमें एक कप गर्म पानी डाल दें. अब कुछ समय बाद इसे ब्रश से साफ करें, इससे जले हुए बर्तन बहुत आसानी से साफ हो जाएंगे.

    टमाटर का रस

    जले हुए बर्तनों को साफ करने के लिए टमाटर का रस भी काफी असरदार हो सकता है. इसके लिए जले हुए बर्तन में टमाटर का रस डालें फिर इसमें थोड़ा सा पानी डालकर गर्म कर लें. अब इसे रगड़ लें. आप देखेंगे की बर्तन बहुत जल्दी साफ हो जाएंगे, साथ ही पहले से ज्यादा चमकने भी लगेंगे.

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts