spot_img
Monday, October 13, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    जैकलीन फर्नांडिस के लिपशेड के हैं लाखों दीवाने, फॉलो करें उनके ग्लॉसी लिप्स के टिप्स

    Jacqueline Fernandez Lips Shade: त्वचा के साथ-साथ अपने लिप्स को भी ग्लॉसी लुक देने के लिए महिलाएं अक्सर तमाम कोशिशें करती हैं. इसके लिए वे बॉलीवुड के सितारों को भी फॉलो करने में पीछे नहीं रहती है. बॉलीवुड जैकलीन फर्नांडिस  के अट्रैक्टिव लिप्स का हर कोई दीवाना है. वे अक्सर अपने ब्यूटी टिप्स अपने फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं. जैकलीन फर्नांडिस के मिनिमल मेकअप के साथ लिपस्टिक का लाइट टच उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा देता है. बेहतरीन लिपस्टिक हर वार्डरोब की जरूरत होती है. खासकर आजकल ट्रेंड में रहने वाली न्यूड शेड, रेड व पिंक शेड लिपस्टिक अगर आपके मेकअप किट में है तो यह आपको परफेक्ट लुक दे सकती है.

    पिंक लिपस्टिक शेड

    सॉफ्ट पिंक लिपस्टिक शेड एक ऐसा लिप कलर है जिसे आप रेगुलर घर पर ऑफिस या बाजार जाते वक्त लगा सकती हैं. यह आपके होठों के नेचुरल कलर से लगभग मिलता-जुलता होता है और आपको बेहतर लुक देता है. यह लिप्स शेड आपकी ब्यूटी के लिए परफेक्ट है.

    रेड बोल्ड लिपस्टिक करें ट्राई

    अगर आप किसी नाइट पार्टी फंक्शन शादी में जा रही है तो आप रेड बोल्ड लिपस्टिक जरूर ट्राई करें. आप इसे किसी भी कलर की ड्रेस या साड़ी के साथ लगा सकती हैं. यह हर ड्रेस में परफेक्ट लुक देती है. हाई शाइन ग्लॉसी फिनिश देता है, जो सुपर स्मूथ है और हाई कवरेज देता है. साथ ही यह आपके होंठों पर लम्बे समय तक टिका रहता है.

     ब्राउन लिप्स कलर

    वहीं ब्राउन लिप्स कलर से आप एक हॉट लुक पा सकती हैं. यह डार्क ब्राउन कलर आपके लिप्स को काफी अट्रैक्टिव लुक देता है. यह शेड आज कल काफी ट्रेंड में हैं. बड़ी सी बड़ी एक्ट्रेस इसे आजमाना पसंद करती है. यह वेस्टर्न लुक हो या इंडियन हर लुक में लाजवाब लगती है.

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts