spot_img
Tuesday, October 14, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Apple Salad Recipe: गर्मियों के मौसम में हेल्दी रखेंगे ये स्पेशल सलाद, यहां है डिलीशियस रेसिपी

    Apple Salad Recipe: कई लोग ऐसे होते हैं जो खाने-पीने के बहुत शौकीन होते हैं उन्हें अलग अलग तरह का टेस्टी टेस्टी खाना पसंद होता है। अगर आप भी खाना के अलावा कुछ टेस्टी खाना चाहते हैं तो सलाद कई तरह से बनाए जाते है। गर्मियों के मौसम में ज्यादातर Apple Salad Recipe लोग घर के खाने से बोर हो जाते हैं लेकिन आप अगर इसमें खीरा और प्याज वाली सलाद से हटकर कुछ खास डिश बनाई दो गर्मियों में भी आपका खाना लजीज बन जाएगा।

    यहां है सलाद बनाने की टेस्टी रेसिपी

    apple kosambari, दक्षिण भारत में खूब मजे से खाई जाती है टेस्‍टी ऐप्पल कोसांबरी, जानें बनाने की विधि - how to make apple kosambari apple and carrot salad recipe - Navbharat Times

    यह भी पढ़ें :- घर पर बनाए ढाबा स्टाइल चिकन, यहां है स्वादिष्ट और आसान रेसिपी

    सामग्री

    सेब

    जैतून का तेल

    मेपल सिरप

    नींबू का रस

    नमक

    विधि

    • केल के पत्तों को अच्छी तरह धोकर सुखा लें। सख्त किनारों को काट कर पत्तियों को एक कटोरे में इकट्ठा करें। एक कटोरे में जैतून का तेल, नींबू का रस, मेपल सिरप और स्वादानुसार नमक डालें। ड्रेसिंग बनाने के लिए अच्छी तरह से फेंट लें।
    • गोभी के पत्तों पर ड्रेसिंग डालें और पत्तियों को अच्छी तरह से कोट करने के लिए अच्छी तरह मिलाएं। उन्हें अभी के लिए अलग रख दें। अब बस सेब को छीलकर चौकोर टुकड़ों में काट लें।
    • इन क्यूब्स को सलाद में डालकर टॉस करें। कटे हुए बादाम से सजाकर सलाद को सर्व करें।

     

    यह भी पढ़ें :- लाइफस्टाइल से जुड़ी बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts