spot_img
Tuesday, October 14, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Baby Care Tips: बेबी की ड्राई स्किन पर दवा लगाने से पहले जरूर आजमा लें ये घरेलू नुस्‍खे, नहीं होंगे Side Effects

    Baby Care Tips: सर्दी का मौसम शुरु होने वाला है और इसके साथ ही रूखी त्‍वचा जैसी कई परेशानियां भी होना शुरू हो जाती है। बड़े तो अपनी Skin Care कर लेते हैं। Body Lotion या Moisturiser लगा लेते हैं, लेकिन बच्‍चों को इस मामले में दिक्‍कत होती है। ठंड के मौसम में बच्‍चों की स्किन भी Dry होने लगती है। शिशु की Skin बहुत नाजुक होती है इसलिए माता-पिता कोई भी स्किन प्रोडक्‍ट उसे नहीं लगा सकते हैं। 

    कई बार जब स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍या के लिए कई बार घरेलू नुस्खे का इस्तेमाल किया जाता है तो वो ठीक हो जाती है और आप बच्‍चे की ड्राई स्किन की प्रॉब्‍लम के लिए भी घरेलू उपायों को इस्‍तेमाल कर सकते हैं। लेकिन इस बात का ख्‍याल रखें कि हर बच्‍चा अलग होता है और उसका स्किन टाइप भी अलग होता है।

    ​बाथ ऑयल

    Dry Skin के लिए तेल सबसे अच्‍छा घरेलू उपाय है। एक चम्‍मच Natural Oil जैसे कि Coconut या Sunflower Oil को बच्‍चे के नहाने के पानी में डाल दें। नहाने का पानी गुनगुना होना चाहिए। इस पानी से बच्‍चे को नहलाएं।

    स्‍वीट आल्‍मंड ऑयल

    दिमाग, बॉडी और खासतौर पर स्किन को शांत करने के लिए बादाम का तेल बेहतरीन रहता है। ये Vitamin E से युक्‍त होता है जो Dryness को खत्‍म करता है और Antioxident का बेहतरीन स्रोत भी है। स्‍वीट आल्‍मंड ऑयल त्‍वचा में नमी को बनाए रखते हैं।

    ​एलोवेरा जेल

    Aloevera Gel बहुत आसानी से मिल जाता है और Anti Fungal और Anti-Bacterial गुण होते हैं। बच्‍चे की ड्राई स्किन पर एलोवेरा जेल को लगाएं। इसे 10 मिनट लगा रहने दें और फिर बच्‍चे को नहला दें।

    डाइट

    बच्‍चे को Balanced Diet खिलाएं। उसके खाने में Vitamin A, B और E होना चाहिए क्‍योंकि इनकी कमी की वजह से ही Skin Dry होती है। बच्‍चे को ज्‍यादा मीठी चीजें खाने को ना दें। उसे रोज एक मुट्ठी सूखे मेवे जरूर खिलाएं।

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts