Back Skin Care Tips: शादियों का सीजन शुरू हो चुका है ऐसे में आप अपने लिए ड्रेसेस खरीदेंगे अगर इस वेडिंग सीजन आप बैकलेस ड्रेस पहनना चाहते हैं और आपकी बैक स्किन काली दिख रही है तो ऐसे में आप दिए गए कुछ टिप्स को अपनाकर अपने बैग स्किन को नीट एंड क्लीन कर सकती है कई बार ऐसा होता है कि कई लड़कियों की पीठ Back Skin Care पिंपल वाली होती है जो पूरा लोग खराब कर देती है और आपको शर्मिंदगी भी महसूस होती है इसलिए अगर आप बैकलेस ड्रेस पहन नहीं है तो तैयारी शुरू कर लीजिए।
इस तरह बैक स्किन को करें क्लीन
जिस तरह आप चेहरे को भाप देकर बंद पोर्स को खोलती हैं। इसी तरह पीठ पर भी काफी डेड स्किन होती है। जो पोर्स को ब्लॉक कर देता है। इसे खोलने के लिए भाप लेना जरूरी है। गर्म पानी से नहाने से बंद रोम छिद्र खुल जाते हैं और मृत त्वचा आसानी से निकल जाती है।
आमतौर पर हर कोई कमर की सफाई में लापरवाही करता है। लेकिन जब आप बैकलेस ड्रेस पहनने वाली हों तो पहले उसे साफ कर लें। पीठ की मृत त्वचा को हटाने के लिए भाप लेने के बाद स्क्रब करें। स्क्रब करने के लिए लूफा या बैक ब्रश की मदद से पीठ के मुश्किल हिस्सों को स्क्रब करें। भाप लेने के बाद स्क्रब करने से डेड स्किन आसानी से निकल जाती है।
अगर आपके चेहरे पर टैनिंग है तो टैनिंग कम करने के लिए पैक लगाएं। या सिर्फ नींबू के रस को हल्दी में मिलाकर बैक ब्रश या लूफा की मदद से पीठ पर लगाएं। पीठ पर दही लगाने से भी टैनिंग कम होगी।
Disclaimer: खबर में दी गई जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है। हालांकि इसकी नैतिक जिम्मेदारी द Midpost की नहीं है। आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से जरूर संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।