- विज्ञापन -
Home Lifestyle Banana Halwa Recipe: खाने के बाद मीठे में बनाए केले का हलवा,...

Banana Halwa Recipe: खाने के बाद मीठे में बनाए केले का हलवा, यहां दी गई है स्वादिष्ट रेसिपी

260
Banana Halwa Recipe

Banana Halwa Recipe: अक्सर आपने देखा होगा कि लोग खाने पीने के बाद कुछ मीठा खाना पसंद करते हैं ऐसे में हलवा लोगों की पहली पसंद बन जाती है अगर आप भी खाने के बाद मेहमानों को कुछ मीठा खिलाना चाहती है तो केले का हलवा जरूर बनाएं। कई ऐसे लोग होते हैं जो हलवे में सिर्फ सूजी का हलवा ही खाते हैं लेकिन अगर आप केले का हलवा एक बार खा लेंगे तो सूजी का हलवा भी भूल जाएंगे। आज की इस समर सीजन रेसिपी में हम आपके लिए केले के हलवा रेसिपी लेकर आए हैं जिसे आप आसान तरीके से बना कर घर आए मेहमानों का मुंह मीठा करा सकती हैं।

इस तरह से बनाएं केले का हलवा

- विज्ञापन -

Banana Halwa Recipe: घर पर बनाएं केले का हलवा, हमेशा के लिए सूजी का हलवा खाना भूल जाएंगे

सामग्री

  • रोल्ड ओट्स
  • केले
  • दूध
  • चीनी
  • खजूर
यह भी पढ़ें :- क्या आपकी मम्मी है साउथ इंडियन फूड लवर, तो मां को इस रेसिपी से बनाकर खिलाएं इडली, मदर्स डे हमेशा याद करेगी मां

Banana Halwa Recipe: घर पर बनाएं केले का हलवा, हमेशा के लिए सूजी का हलवा खाना भूल जाएंगे

विधि

  • सबसे पहले केले को छीलकर एक बाउल में मैश कर लें। कटोरी को एक तरफ रख दें। फिर खजूर में से बीज निकाल कर चॉपिंग बोर्ड पर काट कर अलग प्याले में रख लीजिये. 
  • अब मध्यम आंच पर एक चौड़ा पैन रखें और उसमें घी गर्म करें. उसमें बेली हुई ओट्स को तब तक भूनें जब तक कि उनमें से महक न आने लगे।
  • गैस धीमी कर दें और पैन में दूध के साथ 1 कप पानी डाल दें. अब चीनी और खजूर डालें। मिश्रण में चीनी पूरी तरह से मिल जाने तक लगातार चलाते रहें। आंच को मध्यम रखें।
  • अब गैस बंद कर दें और मसले हुए केले को हलवे में डाल दें. चाहें तो ड्राई फ्रूट्स से गार्निश करें और हल्के तापमान पर सर्व करें।

यह भी पढ़ें :- लाइफस्टाइल से जुड़ी बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें

- विज्ञापन -