spot_img
Sunday, October 19, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Skin Darkness: कम पैसों में इन घरेलू उपायों से पाए कोहनी व घुटनों के कालेपन से छुटकारा

    Skin Darkness: गर्मियों आने के साथ-साथ कोहनियों और घुटनों पर भी दिखने लगता है। इन जगहों की त्वचा पपड़ीदार होने लगती है। हालांकि, नियमित देखभाल से इस समस्या पर काबू पाना मुश्किल नहीं है। आज हम ऐसे ही कुछ घरेलू नुस्खों के बारे में जानेंगे, जो इस समस्या को दूर करने में कारगर हैं।

    कोहनी और घुटनों का कालापन होगा दूर

    • काले क्षेत्रों पर साबुन का प्रयोग करने से बचें। कोहनियों और टखनों पर पेट्रोलियम जेली या बॉडी बटर का प्रयोग करें। आप रात के समय इन क्षेत्रों पर नारियल का तेल लगा सकते हैं।
    • सप्ताह में एक बार स्क्रबिंग का रूटीन बनाएं। इसके लिए दही, बेसन, नींबू और सरसों के तेल को एक साथ मिला लें। इसे हाथों, कोहनियों और पैरों पर लगाएं। एक बार सूख जाने पर धीरे से रगड़ें।
    • घुटनों, कोहनियों और टखनों की नियमित देखभाल करने से इनका कालापन धीरे-धीरे कम होने लगता है। स्क्रब करने के बाद इन जगहों पर क्रीम या मॉइस्चराइजर लगाना न भूलें। कालेपन की समस्या को दूर करने के लिए मलाई में नींबू का रस मिलाकर लगाना भी फायदेमंद होता है।
    • बादाम का तेल त्वचा और बालों के लिए बहुत फायदेमंद होता है। इस तेल को कालेपन वाली जगह पर लगाने और हल्की मालिश करने से कालापन दूर हो जाता है।
    • बचे हुए नींबू के छिलके को फेंकने की बजाय इसमें शहद की कुछ बूंदें मिला लें। फिर इससे कोहनियों, घुटनों और अंडरआर्म्स पर धीरे-धीरे मसाज करें। 10 मिनट तक रखने के बाद धो लें।
    • संतरे के छिलकों को सुखाकर उसका पाउडर बना लें. इसमें दही मिलाकर पेस्ट बना लें और जहां भी त्वचा काली हो वहां इसे लगाएं। यह एक बेहतरीन स्क्रब भी है, जो मृत कोशिकाओं को हटाता है, जिससे त्वचा साफ और चिकनी दिखती है।
    • कच्चे दूध, हल्दी और चंदन को मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें और इस पेस्ट को कोहनियों, टखनों, पीठ या अंडरआर्म्स यानी जहां भी त्वचा काली हो वहां पर हफ्ते में एक या दो बार लगाएं। एक महीने तक नियमित इस्तेमाल से आपको फर्क दिखना शुरू हो जाएगा।

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts