spot_img
Thursday, August 28, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Best Breakup Tips: जो गया उसे भूल जाएं, आगे हो सकता है उससे भी कुछ बेहतर

Best Breakup Tips: कई बार ऐसा होता है कि रिश्ते बनते हैं और बिगड़ते भी हैं लेकिन प्यार में पड़े युवाओं को ऐसा लगता है कि जो चला गया वह लौट कर कभी नहीं आएगा जबकि ऐसा सोचना बहुत गलत है जो चला गया जरूरी है कि आप उसे भूल जाए हो सकता है वह आपके लायक ही ना हो वजह तो कुछ भी हो सकती है लेकिन इन सब के पीछे रोने धोने से कोई फायदा नहीं होता ब्रेकअप Breakup एक ऐसा अहम समय होता है जिसमें आपको खुद को संभालने की जरूरत है। आपको अच्छा फील Best Breakup Tips होगा अगर आप ब्रेकअप के बाद यह बातें सोचे।

जो गया वो आपके लायक नही

ब्रेकअप होने के बाद आप रोने धोने से अच्छा है कि यह सोचे कि जो चला गया वह आपके लायक कभी था ही नहीं अगर आपका प्यार पूरा होता है तो अच्छा है लेकिन अगर अधूरा रह जाए तो गम में डूबने की जरूरत नहीं है खुद को संभाले और सोचे कि वह चीज आपके लायक नहीं थी आप उससे कहीं ज्यादा बैटर डिस्टर्ब करते हैं।

लोग क्या कहते थे

अगर आपके रिश्ते में ब्रेकअप आप दोनों की सहमति से हुआ है तो जरूरी है कि आप अपने हसीन पलों को याद करें आप कुछ बातें सोच सकते हैं जैसे कि इतनी आसानी से आखिर मान कैसे गए अलग होने के लिए शायद मन में यह बातें आपको रिलैक्स दे या फिर रिश्ता बुलाने के लिए आप अपने उन दोस्तों से मिले जो आपके एक्स को पसंद नहीं करते थे क्योंकि ऐसे लोग आपके रिश्ते के वीक और नेगेटिव पॉइंट्स आपको बताते हैं।

प्यार था हो नही

यह तो आपने सुना ही होगा कि जो होता है वह हमारे अच्छे के लिए ही होता है हमारा उम्र प्यार की तलाश करने लगता है ऐसे में हम एक रिश्ते बना लेते हैं और कहते हैं कि यह प्यार है जबकि वह एक आकर्षण होता है जो उम्र के कारण होता है और अगर बाद में ब्रेकअप हो गया तो आप खुद को समझाइए कि आपका यह प्यार महेश एक आकर्षण था।

खुद से करें प्यार

अक्सर ब्रेकअप के बाद लोग खुद से नफरत करने लगते हैं, खुद को कोसने लगते हैं। ऐसा बिल्कुल न करें। अगर आपका ब्रेकअप हो गया है, तो खुद से ज्यादा प्यार करें। शॉपिंग पर जाएं, नए दोस्त बनाएं और नई जगहों पर जाएं। ऐसा करने से आप अपने ब्रेकअप को काफी हद तक भूल पाएंगे। आप जो करना पसंद करते हैं उसे करें और रिश्ते में रहने के कारण आप नहीं कर पाए। जब आप ऐसा करेंगे, तो आप महसूस करेंगे कि ब्रेकअप हमेशा चोट नहीं पहुंचाता है…

Disclaimer: खबर में दी गई जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है। हालांकि इसकी नैतिक जिम्मेदारी द Midpost की  नहीं है। आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से जरूर संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts