spot_img
Tuesday, October 14, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    अप्रैल में इन खूबसूरत जगहों पर बनाए घूमने का प्लान, यादगार रहेगा वेकेशन

    Tour Plan: सर्दी पूरी तरह ख़त्म हो चुकी है और भीषण गर्मी शुरू हो गई है। इस बीच अप्रैल का महीना घूमने के लिए अच्छा माना जाता है क्योंकि इस समय न तो ज्यादा गर्मी होती है और न ही सर्दी। बच्चों के एग्जाम खत्म होने के बाद इस महीने में परिवार कहीं न कहीं घूमने का प्लान जरूर बनाते हैं। परिवार के साथ यात्रा की योजना बनाने से पहले यह तय करना जरूरी है कि कहां यात्रा करनी है। अगर आप भी इस दुविधा में फंसे हैं तो यह आर्टिकल आपकी मदद कर सकता है।

    दरअसल, भारत में कई ऐसी जगहें हैं, खासकर हिल स्टेशन, जो अप्रैल के महीने में आपको किसी विदेशी देश जैसा महसूस कराते हैं। इस समय इन जगहों पर हर समय हरियाली के साथ-साथ फूलों की खुशबू भी फैली रहती है। ऐसे में अगर आप यात्रा का मजा दोगुना करना चाहते हैं तो यहां बताए गए हिल स्टेशनों को अपनी ट्रैवल लिस्ट में शामिल कर सकते हैं।

    1.तवांग, अरुणाचल प्रदेश

    अगर आप अप्रैल में घूमने का प्लान बना रहे हैं तो अरुणाचल प्रदेश में स्थित तवांग को अपनी लिस्ट में जरूर रखें। यहां इस मौसम में आपको बर्फ की जगह हरियाली और तेज धूप दिखाई देगी। इसके साथ ही आप यहां कई तरह की आउटडोर एक्टिविटीज का भी मजा ले सकते हैं। तवांग मॉन्टेसरी, झील और जंगल आपका मन मोह लेंगे।

    2.गुलमर्ग

    गुलमर्ग अपने बर्फीले पहाड़ों और चट्टानों के लिए मशहूर है, लेकिन अगर आप सर्दियों में यहां नहीं जा पाए हैं तो आपको गर्मियों में कश्मीर के इस खूबसूरत शहर की सैर जरूर करनी चाहिए। इस जगह को धरती का स्वर्ग भी कहा जाता है।

    3.डलहौजी

    हिमाचल प्रदेश में डलहौजी एक ऐसी जगह है जो गर्मियों में भी बर्फ से ढकी रहती है। अप्रैल माह में यहां अधिकतम तापमान 25 डिग्री रहता है। यहां आप सतधारा झरने में डुबकी लगा सकते हैं, चमेरा झील में बोटिंग कर सकते हैं और कालाटोप वाइल्ड सेंचुरी की यात्रा कर सकते हैं।

    4.चेरापूंजी

    अगर आप नॉर्थ ईस्ट घूमना चाहते हैं तो चेरापूंजी जाने का प्लान बना सकते हैं। प्रकृति प्रेमियों के लिए यह जगह किसी स्वर्ग से कम नहीं है। अप्रैल के महीने में यहां का तापमान 22 डिग्री सेल्सियस तक रहता है। यहां आप द लीविंग रूट ब्रिज, सेवन सिस्टर फॉल्स, इकोपार्क आदि जगहों पर जा सकते हैं।

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts