spot_img
Tuesday, November 4, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Best Travel Places: जल्दी से पैक कर लें अपना बैग, मजे से कर सकते है इन देशों का ट्रिप नही लगेगा वीजा

    Best Travel Places: दुनिया के ज्यादातर देशों में घूमने के लिए वीजा जरूरी होता है और इसे पाने के लिए कई बार काफी मेहनत भी करनी पड़ती है। क्या आप जानते हैं कि दुनिया में कुछ ऐसे भी देश हैं जहां वीजा रिजेक्ट नहीं होता है। विदेश यात्रा पर जाने का प्लान हो तो सबसे पहले दिमाग Best Travel Places में वीजा का ही ख्याल आता है। वीजा लेने के लिए काफी जद्दोजहद करनी पड़ती है। क्या आप जानते हैं कि दुनिया के कुछ देश ऐसे भी हैं जहां बहुत कम मामलों में वीजा रिजेक्ट हो जाता है। या यूं कहें कि यहां घूमने के लिए वीजा आसानी से मिल जाता है।

    आसानी से करें इन देशों की सैर

    <b>इटली । Italy</b> : घूमने के लिहाज से इटली एक शानदार टूरिस्ट डेस्टिनेशन है. इस देश की यात्रा के लिए वीजा आसानी से मिल जाता है और खास बात है कि यहां का वीजा जल्दी से रिजेक्ट नहीं होता है.

    इटली

    इटली घूमने के लिए एक बेहतरीन पर्यटन स्थल है। इस देश में घूमने के लिए वीजा आसानी से मिल जाता है और खास बात यह है कि यहां का वीजा जल्दी रिजेक्ट नहीं होता है।

    यह भी पढ़ें :-मैक्लोडगंज में घूमने की है बेहद खूबसूरत जगहें, बजट में उठाए ट्रिप का मजा

     

     

    <b>ग्रीस । Greece</b> : ये एक ऐसा देश है जो अपने वीजा अप्रूवल के हाइअर परसेंटेज के लिए जाना जाता है. घूमने के लिहाज से देखा जाए तो ग्रीस एक खूबसूरत टूरिस्ट डेस्टिनेशन है, क्योंकि यहां कई अट्रैक्टिव जगह हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस देश के लिए शेंगेन वीजा की जरूरत पड़ती है.

    ग्रीस

    यह एक ऐसा देश है जो वीजा अनुमोदन के उच्च प्रतिशत के लिए जाना जाता है। यात्रा की दृष्टि से ग्रीस एक खूबसूरत पर्यटन स्थल है, क्योंकि यहां कई आकर्षक स्थान हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस देश के लिए शेंगेन वीजा जरूरी है।

    <b>स्विट्जरलैंड । Switzerland</b> : नेचुरल ब्यूटी वाले स्विट्जरलैंड में कई ऐसे नजारे हैं जिन्हें देखते ही हर कोई दीवाना बन जाता है. स्विटजरलैंड को दुनिया में स्वर्ग तक माना जाता है. इस देश में भी वीजा बहुत कम रिजेक्ट होता है. ब्यूटीफुल लोकेशन और वीजा की बेस्ट फेसिलिटी के चलते यहां विदेशी यात्री बड़ी संख्या में पहुंचते हैं.

    स्विसरलैंड

    स्विट्ज़रलैंड में प्राकृतिक खूबसूरती के कई ऐसे नजारे हैं, जिन्हें देखकर हर कोई उनका दीवाना हो जाता है। स्विट्जरलैंड को दुनिया का स्वर्ग माना जाता है। इस देश में भी वीजा बहुत कम रिजेक्ट होता है। खूबसूरत लोकेशन और वीजा की बेहतरीन सुविधा के कारण यहां विदेशी यात्री बड़ी संख्या में पहुंचते हैं।

    यह भी पढ़ें :- लाइफस्टाइल से जुड़ी बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts