Best Way To Drink Chhach In Winter: खाने में हर कोई छाछ को जरूर शामिल करता है इससे खाने का स्वाद भी बढ़ता है और शरीर को अनेकों फायदे भी मिलते हैं वहीं अब सर्दी Best Way To Drink Chhach आने वाली है सोचने वाली बात यह है कि सर्दियों में भी छाछ का सेवन कैसे करें जिससे कि बीमार ना पड़े लोगों को छाछ पीना बेहद पसंद होता है ज्यादातर इसका सेवन गर्मियों में होता है क्योंकि सर्दियों में इसे पीने से कई तरह की बीमारियां लग जाती है जैसे सर्दी जुखाम गले में परेशानी खांसी जैसी बड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ता है।
सर्दियों में ऐसे पिएं छाछ
अगर आपको भी सर्दियों में जांच का मजा लेना है और कफ कोल्ड खांसी जुखाम से बचे रहना है तो हम इस आर्टिकल में आपके लिए कुछ टिप्स लाए हैं जिससे अपनाकर आप सर्दियों में भी Chhach In Winter छाछ का फुल मजा ले सकते हैं।
गर्मी के मौसम में वे नाश्ते में जीरा-छोले या मसाला छाछ का भी सेवन करते हैं, लेकिन सर्दियों में ऐसा न करें। क्योंकि आमतौर पर सुबह 8 बजे तक नाश्ता कर लिया जाता है और फिर आप ऑफिस के लिए निकल जाते हैं। ऐसे में घर के बाहर तापमान कम होने से खांसी-जुकाम का डर बना रहता है. चाच में जोड़ें सेहत का स्पर्श, भगाएं कोरोना का डर
सबसे पहले तो सर्दियों में कभी भी सादा छाछ का इस्तेमाल न करें। क्योंकि सर्दी के मौसम में गला बहुत संवेदनशील होता है। वातावरण ठंडा होने से छाछ में मौजूद स्नेहक गले में जमा हो जाता है, जो छींक का कारण बनता है। ऐसे करें पीली सरसों का इस्तेमाल, पाएं पेट की गैस से तुरंत राहत
सर्दियों में हमेशा सूर्योदय के बाद छाछ का सेवन करना चाहिए। बेहतर होगा कि आप धूप में बैठकर छाछ का सेवन करें। ऐसा करने से शरीर को छाछ के फायदे कई गुना बढ़ जाते हैं।
Disclaimer: खबर में दी गई जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है। हालांकि इसकी नैतिक जिम्मेदारी द Midpost की नहीं है। आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से जरूर संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।