spot_img
Wednesday, October 22, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Bigg Boss 16: बिग बॉस के घर में गोरी नागोरी का सफर हुआ खत्म, हरियाणा की शकीरा शो से हुई बाहर

    Bigg Boss 16: बिग बॉस Bigg Boss 16 के घर में गोरी नागोरी और साजिद खान Sajid Khan की नोकझोंक तो आपने बहुत देखी होगी वही आपको वह एपिसोड तो जरूर याद होगा जिसमें साजिद खान है गोरी नागोरी पर आरोप भी लगाए थे की कमरे का सामान बिना किसी से पूछे किसी को भी दे रही है यह तो आप सभी जानते होंगे कि बिग बॉस के घर में शांति नहीं रहती आए दिन रोज घर वालों के बीच तकरार होती रहती हैं वही तिरालिस से एपिसोड में शनिवार का वार कुछ ऐसा था कि हरियाणा की शकीरा के नाम से मशहूर गोरी नागोरी बिग बॉस के घर से बाहर हो गई तो वहीं पिछली बार भी नॉमिनेशन में गोरी के साथ प्रियंका चाहर चौधरी का नाम भी शामिल था।

    बिग बॉस ने दिखाया बाहर का रास्ता

    सबसे पहले तो बिग बॉस ने गोरी नागोरी से पहले प्रियंका का नाम लिया जिससे कि उन्हें लगा कि वह घर से बाहर होने वाली है लेकिन वही बिग बॉस के घर से जाने का दरवाजा जब नहीं खुला तो सलमान ने बताया कि इस घर से प्रियंका नहीं बल्कि गोरी नागोरी बाहर जा रही है सलमान खान के यह बोलते ही गोरी के चेहरे पर मुस्कान आ गई और वह घर से खुशी खुशी विदा हो गई।

    बिग बॉस में ऐसे होती थी तकरार

    आपको बता दें कि हाल ही में गोरी और साजिद खान के बीच काफी अनबन हुई थी। एक एपिसोड के दौरान, साजिद ने उस पर आरोप लगाया कि वह बिना किसी से पूछे कमरे का सामान दूसरों को दे रही थी। साजिद के इन आरोपों के बाद गौरी भी भड़क गईं और दोनों के बीच जमकर तू-तू-मैं-मैं हुई। घर में हुए इस झगड़े को देखकर गोरी के प्रशंसकों का सोशल मीडिया पर पारा चढ़ गया। लोगों ने जमकर साजिद खान पर अपना गुस्सा निकाला था.

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts