spot_img
Tuesday, October 14, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Choodi Designs For Festival: त्योहार पर करिए पूरा शृंगार, यहां देखिए लाल रंग की चूड़ियों के बेस्ट डिजाइंस

    Choodi Designs For Basant Panchmi: वसंत पंचमी का त्योहार बस आने वाला है ज्यादातर महिलाएं इस दिन ट्रेडिशनल लुक कैरी करना चाहती है। बसंत पंचमी के दिन महिलाएं चूड़ियां के रंग में ज्यादातर लाल रंग पहनना पसंद करती है अगर आप भी लाल रंग की चूड़ियां पहनना चाहती हैं तो नीचे बेस्ट डिजाइंस है। लाल रंग सुहाग की निशानी होती है किसी भी त्यौहार पर Choodi Designs महिलाएं अपने श्रृंगार को पूरा करने के लिए लाल रंग के जोड़े में ही तैयार होती है। वहीं अगर चूड़ियों की बात करें तो इस समय मार्केट में कई तरह के नए-नए डिजाइंस वाले चूड़ियां मौजूद हैं जो आपकी कलाई को सुंदर लुक देंगे।

    kundan design red bangle set

    लाल कुंदन चूड़ियां – Red Kundan Chudiya

    अगर आपको हैवी वर्क वाली चूड़ियां पहनना पसंद है तो आप लाल रंग की चूड़ियों और कुंदन डिजाइन वाले कंगम की मदद से आसानी से मारवाड़ी चूड़ियों जैसा चूड़ी सेट बना सकती हैं। आप चाहें तो लाल रंग के साथ बारीक चमकीली चूड़ियां या हरी कांच की चूड़ियां भी डाल सकती हैं।

    Choodi Designs For Basant Panchmi

    लाल लटकन चूड़ियां – Red Latkan Chudiya

    आजकल बाजार में आपको पेंडेंट डिजाइन वाली चूड़ियां बहुत मिल जाएंगी। इस तरह के पेंडेंट में आपको ज्यादातर मिरर वर्क देखने को मिलेगा। इस लाल रंग की चूड़ी के साथ-साथ आपको हरे और पीले रंग में भी कई डिजाइन वाली चूड़ियां देखने को मिलेंगी। बसंत पंचमी के मौके पर आप चूड़ी में लाल के साथ-साथ और भी कई रंग शामिल कर सकती हैं।

    Choodi Designs For Basant Panchmi

    लाल डायमंड चूड़ियां – Red Diamond Chudiya

    अगर आपको क्लासी और मिनिमल डिजाइन की चूड़ियां पहनना पसंद है, तो आप इस तरह की बारीक शिमर वाली या प्लेन लाल रंग की चूड़ियों के साथ सिर्फ प्लेन डिजाइन वाली डायमंड चूड़ियां ही पहन सकती हैं। आप चाहें तो चूड़ियों के बीच में हीरे जड़कर पतली चूड़ी का प्रयोग करके चूड़ी सेट बना सकती हैं।

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts