spot_img
Tuesday, August 26, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Christmas Party Look: क्रिसमस पार्टी की महफिल में लगाए चार चांद, इस तरह संवारें अपना खूबसूरत चेहरा

Christmas Party Look: साल 2022 खत्म होने वाला है और इसी के साथ नया साल Christmas Party Look शुरू हो जाएगा साल के खत्म होते ही 25 दिसंबर को लोग पूरे देश में क्रिसमस का फेस्टिवल धूमधाम से मनाते हैं लोग इस दिन यीशु मसीह की याद में यह दिन मनाते हैं और सभी लोग अपने अपने तरीके से इस दिन की प्लानिंग करते हैं कि इस दिन लोग कैसे खास बनाएंगे वहीं कुछ लोग कहीं दूर फैमिली के साथ घूमने जाते हैं तो कुछ लोग घर पर ही एक दूसरे को गिफ्ट देकर एक साथ पार्टी करके खुशियां मनाते हैं लड़कियां अपने स्टाइल को लेकर काफी तो कंफ्यूज रहती है खासकर ओके जान पर उन्हें लगता है कि क्या पहने क्या ना पहने किस तरह से मेकअप करें कि खूबसूरत दिखे।

क्रिसमस पर अपने लुक को बनाएं खास

मेकअप

अगर आपके पास ज्यादा समय नहीं है तो आप आंखों का मेकअप करके ही क्रिसमस पार्टी में जा सकती हैं। इसके अलावा हाइलाइटर को अपने फाउंडेशन के साथ मिलाकर चेहरे पर लगाएं। इससे चेहरा ग्लो करने लगेगा। आप चाहें तो इसके साथ आईलाइनर, मस्कारा और मस्कारा भी लगा सकती हैं। वहीं डार्क लिपस्टिक से आप अपने लुक को पूरा कर सकती हैं।

ड्रेस

क्रिसमस पार्टी के लिए आप एक अच्छी मैक्सी या शॉर्ट ड्रेस भी चुन सकती हैं। अगर आप अपने लुक में कुछ निखार लाना चाहती हैं तो इसके लिए एम्बेलिश्ड ड्रेस बेस्ट है। वहीं, बाजार में कई तरह की जैकेट उपलब्ध हैं, तो इसे भी कैरी किया जा सकता है। एक डेनिम या सॉलिड टेलर्ड जैकेट या ओपन फ्रंट श्रग स्मार्ट लुक के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है या आप बॉम्बर, पेप्लम, ट्रेंच या केप स्टाइल कोट के लिए जा सकते हैं।

ज्वेलरी

लेयर्ड चेन को ड्रेस या गाउन के साथ गले में पहना जा सकता है। इसके साथ आप अपने हाथ में चांदी या सोने की परत चढ़ा हुआ ब्रेसलेट पहन सकते हैं। ऑक्सीडाइज़्ड या सिल्वर प्लेटेड झुमके, हूप या ड्रॉप इयररिंग्स या गोल्ड प्लेटेड चंदबाली भी ऑप्शनल हो सकते हैं। ड्रेस के हिसाब से करें ज्वेलरी का चुनाव.

Disclaimer: खबर में दी गई जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है। हालांकि इसकी नैतिक जिम्मेदारी द Midpost की  नहीं है। आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से जरूर संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts