spot_img
Thursday, August 28, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Chutney Recipe: भुने हुए टमाटर की चटनी का स्वाद ऐसा हरी चटनी खाना भूल जाएंगे, मिनटों में बनकर होती है तैयार

Roasted Tomato Chutney: अगर आप भी खाने के साथ अलग-अलग तरह की चटनी खाने के शौकीन हैं तो इस बार भुने हुए टमाटर की चटनी ट्राई करें। टमाटर की इस तंदूरी चटनी का चटपटा स्वाद एक बार चखने वाला व्यक्ति, इसे बार-बार खाना पसंद करता है। इस चटनी की खासियत ये है कि ये कम समय में बनकर तैयार भी हो जाती है। तो नोट करिए कैसे बनाई जाती है भुने हुए टमाटर की ये टेस्टी चटनी।

टमाटर की चटनी बनाने के लिए सामग्री
– दो चम्मच तेल
– दो बड़े आकार के टमाटर 
– लहसुन की कलियां
– सूखी लाल मिर्च
– नमक स्वादानुसार
– करी पत्ता
– जीरा
– राई
– अदरक-लहसुन का पेस्ट
– प्याज छोटा

भुने हुए टमाटर की चटनी बनाने का तरीका

भुने हुए टमाटर की चटनी बनाने के लिए सबसे पहले टमाटर को भून लें।
 सबसे पहले टमाटर को धोकर साफ करने के बाद गैस के ऊपर आंच पर रखकर पका लें।
टमाटर को गैस पर रखकर तब तक भूनें जब तक कि ये मुलामय होकर अपना छिलका ना छोड़ने लगे।
जब टमाटर अच्छी तरह से पक जाएं तो इन्हें किसी बाउल में रखकर अच्छी तरह से मैश करें।
एक पैन में तेल गर्म करके इसमे जीरा चटकाएं।
साथ में राई और करी पत्ता, लहसुन और अदरक डालकर भूनें।
जब ये सुनहरा होने लगे तो इसमे कटे हुए प्याज, हरी मिर्च को मिलाकर भूनें।
मुलायम हो जाए तो इसमे टमाटर, नमक डालकर अच्छी तरह से भूनें।

आपकी टेस्टी और चटपटी तंदूरी टमाटर की चटनी बनकर तैयार है। आप किसी भी टाइम लंच या डिनर के साथ इसका मजा ले सकते हैं।                                                           

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts