spot_img
Wednesday, August 27, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Dark Circle Problem: आपकी खूबसूरती कम कर रहे है डार्क सर्कल्स, तो अपनाइए ये तरीका जल्द दिखेगा असर

Dark Circle Problem: अक्सर महिलाएं आंखों के नीचे काले घेरे से परेशान रहती हैं। डार्क सर्कल न सिर्फ आंखों की खूबसूरती खराब करते हैं बल्कि पूरे चेहरे का लुक भी खराब कर देते हैं। आंखों के नीचे काले घेरों की समस्या होने के कई कारण हो सकते हैं, जैसे देर रात तक फोन पर रहना, लैपटॉप पर काम करना और पर्याप्त नींद न लेना। ऐसे में अगर आप भी आंखों के नीचे काले घेरे से परेशान हैं तो सबसे पहले इन आदतों को सुधारना चाहिए। वहीं अगर फिर भी डार्क सर्कल्स (Dark Circle Problem) नहीं छोड़ रहे हैं तो इस लेख में हम आपको बताने जा रहे हैं।

डार्क सर्कल्स के घरेलू उपाय

खीरा है फायदेमंद

खीरा त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद होता है। दरअसल, खीरा में न सिर्फ पानी की मात्रा अधिक होती है, बल्कि इसमें एंटी-ऑक्सीडेंट गुण भी होते हैं, जो त्वचा को हाइड्रेट करने में कारगर होते हैं। खीरे का इस्तेमाल करने के लिए खीरे के टुकड़ों को काटकर 30 मिनट के लिए फ्रिज में रख दें। फिर इन्हें फ्रिज से निकाल कर आंखों पर रख लें। इससे डार्क सर्कल जल्दी दूर होने लगेंगे।

टमाटर के रस में नींबू

आंखों के नीचे के काले घेरों को दूर करने के लिए भी टमाटर फायदेमंद होता है। डार्क सर्कल्स को दूर करने के लिए टमाटर के रस में नींबू का रस मिलाकर डार्क सर्कल्स पर लगाएं, फिर 10 मिनट बाद पानी से धो लें। इससे डार्क सर्कल जल्द ही दूर होने लगेंगे। दरअसल टमाटर में लाइकोपीन पाया जाता है, जो इस समस्या से निजात दिलाने में कारगर है।

बादाम का तेल

विटामिन ई से भरपूर बादाम का तेल भी आंखों के काले घेरों को दूर करने में कारगर है। इसका इस्तेमाल करने के लिए थोड़ा सा बादाम का तेल लें और इसे आंखों के नीचे के काले घेरों पर लगाएं और हल्के हाथों से मसाज करें। रोज रात को सोने से पहले इसका इस्तेमाल करें, फायदा मिलेगा।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts