spot_img
Thursday, August 21, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Diabetes: बीपी और शुगर के लिए अवेयर रहने की वजह से लोगों में कम हो रही है बीमारी, देखें आंकड़े

Diabetes: High Blood pressure और Diabetes को लेकर जागरुकता का स्तर बढ़ रहा है। इसी वजह से  पिछले छह-सात सालों के दौरान इन बीमारियों से मरीजों की संख्या में गिरावट देखी गई है। एक रिपोर्ट के मुताबिक 2014-15 की तुलना में 2020-21 में High Blood Pressure और Diabetes रोगियों का प्रतिशत घटा है।

Central Health And Family Welfare Ministry ने High Blood Pressure, Diabetes तथा गैर संक्रामक रोगों का पता लगाने के लिए Screening Programe चलाया जाता है। इस कार्यक्रम के तहत हर साल लाखों लोगों के स्वास्थ्य की जांच की जाती है।

क्या कहते हैं आंकडें

इसके बाद की रिपोर्ट के अनुसार 2014-15 के दौरान कुल 59.24 लाख लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई जिनमें से 12.02 फीसदी लोग HIgh BP से पीड़ित पाए गए जबकि 9.45 फीसदी लोग Diabetes की चपेट में थे। उसके बाद हर साल ये जांच होती है।

2020-21 में कुल 4.66 करोड़ लोगों की Screenng की गई जिनमें से 9.47 फीसदी लोग High BP और 8.05 फीसदी लोग Diabetes से ग्रस्त पाए गए। आंकड़ों से साफ है कि BP और Diabetes से ग्रस्त लोगों की संख्या में कमी आई है।

हालांकि ये गिरावट मामूली है लेकिन खास बात ये है कि लोग बीपी और शुगर को लेकर जागरुक हुए हैं तथा इलाज कराते हैं। इससे कहीं न कहीं ये मामूली सा आंकड़ा बढ़ भी जाएगा और लोगों में बीमारी की समस्या भी काफी हद तक कम हो जाएगी।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts