Dusshera Planning: जरूरी नहीं कि दशहरा पर आप कहीं घूमने ही जाएं। खासकर अगर आप इंट्रोवर्ट टाइप के हैं और घर पर भी ही अकेले या कुछ लोगों के साथ कंपनी एंज्वॉय करते है। अगर आप भीड़ पसंद नहीं करते हैं तो आपको बाहर जाने की बजाय घर पर ही सेलिब्रेशन करना चाहिए। इससे न आप बेकार की भीड़-भाड़ से बच जाएंगे और आपको थकान भी नहीं होगी। हम आपको कुछ दशहरा सेलिब्रेशन आइडियाज दे रहे हैं जो आपको काफी पसंद आ सकते हैं।
कोई स्पेशल डिश
कोई भी सेलिब्रेशन खाने-पीने के बिना अधूरा है इसलिए अगर आपकी कुकिंग में वो बात है तो आपको आज के दिन कुछ स्पेशल जरूर बनाना चाहिए। आप अपने पार्टनर के साथ मिलकर भी कोई स्पेशल डिश बना सकते हैं।
कोई गेम खेलें
रोजाना की भागदौड़ में शायद की आपने कोई गेम खेली हो। जबकि बचपन में गैदरिंग का मतलब ही गेम्स खेलना होता था इसलिए अगर आप पुरानी यादें ताजा करना चाहते हैं तो फैमिली या पार्टनर के साथ कोई फन गेम भी खेल सकते हैं।
पुराने काम निपटाएं
लाइफ को एंन्जॉय करने का एक तरीका अपने पुराने पेंडिंग काम भी निपटाना हो सकता है। आपको बुक सेल्फ की सफाई करनी है या फिर वार्डरोब को अपने हिसाब से लगाना हो तो आप इसमें भी टाइम दे सकते हैं।
फूड एंड फिल्म
दशहरा सेलेब्रेशन के लिए आप अगर अकेले रहते हैं और फिल्मों के शौकीन हैं, तो ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अपनी पसंद की कोई भी फिल्म देख सकते हैं। इस दौरान आप अपना फेवरेट फूड ऑर्डर कर सकते हैं और फिल्म के साथ एंन्जॉय करें।