spot_img
Saturday, August 23, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Eid Food Tour: ईद के मौके पर दिल्ली के जामा मस्जिद पर लें स्वादिष्ट पकवानों का मजा

Eid Food Tour: लोगों के घर में ईद की तैयारियां एक महीने पहले से ही होने लग जाती हैं। ऐसे में हर कोई चाहता है कि, घर आए मेहमानों को कुछ स्वादिष्ट देश बनाकर खिलाएं या फिर पूरी फैमिली कहीं बाहर जाकर ईद का जश्न मनाए। अगर आप भी फैमिली के साथ ईद के मौके पर कहीं बाहर जाना चाहते हैं तो दिल्ली के जामा मस्जिद जरूर घूमे वहां आसपास खाने के लिए बेहद ही टेस्टी पकवान आपको मिलेंगे आप इन स्वादिष्ट पकवानों को खाने का मजा इसके मौके पर ले सकते हैं इसमें आपको मटन सीख कबाब और बटर चिकन आदि मिलेगा।

ईद के दिन जाएं जामा मस्जिद

बिरयानी

बिरयानी पूरे भारत में सबसे पसंदीदा व्यंजनों में से एक है। इसे अलग-अलग जगहों पर अलग-अलग तरीके से बनाया जाता है। इस ईद पर आप इसे जरूर खाना चाहेंगे। तो ईद पर बिरयानी बनाएं और रायता/सलाद के साथ इसका आनंद लें.

सिक कबाब

चटपटा, स्वाद से भरपूर, बहुत ही नाज़ुक दिखने वाला सीक कबाब भला किसे पसंद नहीं आएगा. सीक कबाब मसालों और कीमा बनाया हुआ मांस से तैयार किया जाता है। यह ईद के मौके पर परोसी जाने वाली खास चीजों में से एक है।

मटन कोरमा

मटन करी किसी परिचय का मोहताज नहीं है. यह एक मसालेदार मीट करी है जिसे सुगंधित मसालों, काजू के पेस्ट, केसर के साथ बनाया जाता है। मटन के रसदार और मसालेदार टुकड़ों का स्वाद थोड़ा अलग होता है।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts