spot_img
Monday, August 18, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Eid Night Dinner 2023: ईद पर ससुराल वालों को करें खुश, ट्राई करें ये डिशेज

Eid Night Dinner 2023: ईद का पावन त्यौहार रमजान के पाक महीने में आ जाता है ऐसे में पूरे रमजान के महीने में लोग रोजा रखते हैं और उसके बाद ईद मनाई जाती है रोजा रखने में सुबह शहरी की जाती है उसके बाद शाम को इफ्तार होता है। ईद का त्यौहार मुसलमानों से लेकर सभी लोगों के लिए खुशियों का त्यौहार होता है इस दिन लोग नए नए कपड़े पहनते हैं घरों को सजाते हैं पकवान बनाते हैं अगर आप भी नई नवेली दुल्हन है तो ईद के मौके पर अपने ससुराल वालों को अपने हाथ से कुछ खास बना कर खुश कर सकती हैं।

ईद के मौके पर बनाई यह डिनर

बटर चिकन

अगर आपका परिवार मांसाहारी है तो आप रात के खाने में बटर चिकन बना सकते हैं. यह खाने में बहुत ही स्वादिष्ट लगती है। इसके साथ नान और रोटी खाने में बहुत ही स्वादिष्ट लगती है. इसे बनाकर आप सारी तारीफें लूट सकते हैं।

शीर खुरमा

अगर आपके परिवार को मीठा खाने का शौक है तो आप शीर खुरमा बना सकते हैं. इसे सेंवई, दूध, खजूर और मेवों की मदद से बनाया जाता है।

चिकन दो प्याजा

चिकन खाने के शौकीन लोगों के लिए यह डिश बहुत ही बेस्ट है। आप चाहें तो इसे ताजा गरम मसाला, अदरक-लहसुन, कसूरी मेथी, मलाई और ढेर सारे मसालों की मदद से बना सकते हैं.

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts