spot_img
Monday, October 20, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Elexa On Amazon: अमेजॉन से खरीदें एलेक्सा स्पीकर, 10 दिन के ट्रायल के साथ हजार रुपए का मिलेगा तगड़ा डिस्काउंट

    Elexa On Amazon: अगर आप गाना सुनने के शौकीन है तो इन दिनों एलेक्सा आपके लिए सस्ते दामों पर उपलब्ध है दरअसल ऐमेज़ॉन अपने बेस्ट सेलिंग स्मार्ट स्पीकर ऑफर में एलेक्सा स्पीकर सबसे सस्ते दामों पर लाया है इसमें आप 10 दिन का ट्रायल भी ले सकते हैं आप एलेक्सा Elexa On Amazon को चला कर देख सकते हैं उसके बाद अगर आपको कोई परेशानी होती है तो आप इसे वापस भी कर दें इतना ही नहीं इसके अलावा ऐमेज़ॉन ने अलग तरीके के मॉडल और क्रोमो पर भी हजार रुपए तक का डिस्काउंट दिया है।

    Echo Dot (4th Gen, 2020 release) with clock

    स्मार्ट स्पीकर में कई मॉडल हैं। सबसे बुनियादी इको है, फिर इको डॉट स्पीकर है, जिसमें डिजिटल घड़ी का विकल्प भी है। इस स्मार्ट स्पीकर क्लॉक की कीमत 5,499 रुपए है लेकिन डील में 9 फीसदी के डिस्काउंट के बाद यह 4,999 रुपए में मिल रहा है। यह कई उपयोगी सुविधाओं के साथ एक बहुउद्देश्यीय स्पीकर है। इसमें ऑलवेज ऑन एलईडी टाइमर है। इस एलईडी डिस्प्ले में तापमान भी दिखाई देता है। इसमें आप किसी भी समय अलार्म सेट कर सकते हैं, रिमाइंडर सेट कर सकते हैं या अपनी पसंद का संगीत सुन सकते हैं। इस स्पीकर से मौसम, समाचार और अन्य कोई जानकारी भी ली जा सकती है।

    Echo Dot (3rd Gen, Black) combo with Echo Dot

    इको स्पीकर के साथ कई तरह के कॉम्बो भी मिलते हैं। अधिकांश स्पीकर कॉम्बो रोशनी के साथ हैं। इस कॉम्बो में 2 स्पीकर और 1 लाइट है जिसकी कीमत 10,997 रुपये है लेकिन डील में 25% की छूट है जिसके बाद आप इसे 8,218 रुपये में खरीद सकते हैं।

    Disclaimer: खबर में दी गई जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है। हालांकि इसकी नैतिक जिम्मेदारी द Midpost की  नहीं है। आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से जरूर संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts