- विज्ञापन -
Home Lifestyle Ethnic Maang Tika Designs: एथनिक लुक में चार चांद ये मांग टीके...

Ethnic Maang Tika Designs: एथनिक लुक में चार चांद ये मांग टीके का कलेक्शन, एक क्लिक में देखें सारे डिजाइंस

305

Ethnic Maang Tika Designs: शादियों का सीजन शुरू हो चुका है ऐसे में हर महिला जाती है कि वह बेहद खूबसूरत दिखें। शादी चाहे किसी की भी हो हर लड़की खूबसूरत दिखने का मौका नहीं छोड़ती है। महिलाओं के सोलह सिंगार में मांग टीका भी गिना जाता है। आज के साथ एकल में हम आपके लिए कुछ मांग टीके के लेटेस्ट डिजाइन लेकर आए हैं जो आपको बेहद पसंद आएंगे। किसी भी महिला के लिए आउटफिट सिलेक्ट करना बेहद आसान होता है। लेकिन जब बात एक्ससीरीज की हो गहनों की हो तो हम कंफ्यूज हो जाते हैं। अगर आप यह एथनिक मांग टीके पहनती है तो यह आपके पूरे एथनिक वियर को एक अच्छा लुक देगा।

यहां है एथिनिक वियर के लेटेस्ट मांग टीका

- विज्ञापन -

Maangtika Latest Design letset maangtika design take tips see photos

मून डिजाइन मांग टीका

इन दिनों यह काफी ट्रेंड में है। शीश पट्टी वाली मांगटीका लड़कियों पर भी बहुत प्यारी लगती है। मल्टी लेयर्ड शीश पट्टी भी एथनिक वियर के साथ अच्छी लगती है। मून डिजाइन माथा पट्टी भी बहुत अच्छी लगती है। आप चाहें तो इसे लहंगे के साथ कैरी कर सकती हैं।

Maangtika Latest Design letset maangtika design take tips see photos

हैवी मांगटीका

अगर आपने लाइट वर्क वाला आउटफिट पहना है तो हैवी मांगटीका कैरी कर सकती हैं। वे चाँद के कटोरे के साथ बहुत अच्छे लगते हैं। इस तरह के हैवी मांग टीका हैवी ईयरिंग्स के साथ परफेक्ट लगते हैं।

Maangtika Latest Design letset maangtika design take tips see photos

लाइट मांग टीका

अगर आपका आउटफिट बहुत हैवी है तो आप इसके साथ इतना लाइट मांग टीका कैरी कर सकती हैं। इस मांग टिक्का को इंडो-वेस्टर्न या सिंपल ड्रेस के साथ स्टाइल किया जा सकता है।

- विज्ञापन -