spot_img
Tuesday, August 26, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Ethnic Outfit Ideas For Christmas Party: अगर आपकी क्रिसमस पार्टी का थीम है एथनिक, तो ट्राई करें ये आउटफिट्स

Ethnic Outfit Ideas For Christmas Party: साल का अंत होने वाला है वहीं 2022 के खत्म होते होते 2023 Ethnic Outfit Ideas For Christmas Party की शुरुआत नए साल के साथ हो जाएगी ऐसे में लोग साल के अंत में कई तरह की पार्टी ऑर्गेनाइज करते हैं कोई ऑफिस में पार्टी मनाता है तो कोई पार्टी मनाने के लिए कोई लोकेशन प्लान करता है कोई फैमिली के साथ किसी हिल स्टेशन पर जाकर न्यू ईयर सेलिब्रेट करता है तो किसी के अपने अपने प्लान होते हैं उसी तरह इन सब के बीच अहम रोल निभाता है हमारा आउटफिट कि हम अपने न्यू ईयर पार्टी में क्या पहने वही यह लड़कियों के लिए एक बहुत बड़ी कन्फ्यूजन होती है कि वह अपनी पार्टी में कैसे बन ठन के तैयार हूं तो वहीं आज के इस आर्टिकल में हम आपके लिए कुछ ऐसे ड्रेसेस लेकर आए हैं जिसे आप न्यू ईयर की पार्टी में कैरी कर सकती हैं। वैसे तो आपने वोकेशनल पार्टी के लिए वेस्टर्न ड्रेसेस कैरी की होंगी लेकिन इस क्रिसमस पर आप एथनिक लुक कैरी कर सकती हैं इतना ही नहीं अगर आप न्यू ईयर पर भी इस लुक को कैरी करना चाहे तो जरूर इन आइडियाज को अपनाएं।

इस क्रिसमस ट्राई करें ये एथनिक वियर ड्रेसेस

अनारकली सूट

पार्टी सीज़न के लिए ब्लैक आउटफिट्स हमेशा ‘इन-चीज़’ रहे हैं। इस काले रंग की सॉफ्ट नेट करागिरी अनारकली के साथ अपने पार्टी लुक को ‘एम्प अप’ करने के लिए तैयार रहें। अनारकली के सेक्विन और चमकदार प्रभाव इसे जादुई क्रिसमस शाम के लुक के लिए एकदम सही बनाते हैं। इसे स्लीक कॉम्प्लिमेंटिंग हेयर लुक के साथ पेयर करें।

पेस्टल न्यूड शेड्स

जिस तरह से पेस्टल और न्यूड शेड्स का चलन इस वक्त हिट है और जिस हद तक इन कलर्स का क्रेज है, क्रिसमस के मौके पर इनमें से कुछ पेस्टल या न्यूड शेड्स को ट्राई करना समझ में आता है। वैसे तो क्रिसमस का मौसम इतना सुहावना होता है कि उनमें भारी-भरकम एथनिक ड्रेस पहनना भी अच्छा रहता है साथ ही अगर कोई ओपन एयर पार्टी होने वाली है तो आपको ठंड की चिंता करने के लिए इतनी मेहनत नहीं करनी चाहिए. फुल स्लीव्स के साथ हैवी अनारकली या गाउन लुक में। क्या होगा।

शरारा

हैवी डाबका और जरदोजी वर्क वाला यह शरारा सूट लुक जिसे अदिति ने ब्रॉड गोटा बॉर्डर वाली ओढ़नी के साथ पेयर किया, एक परफेक्ट पार्टी वियर है। हैवी होने की वजह से आप इसे बिना नेकपीस के भी कैरी कर सकती हैं। वैसे भी हैवी आउटफिट्स के साथ आपको मेकअप और जूलरी पर ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ती है। अपने आउटफिट को सॉफ्ट मेकअप लुक के साथ पेयर करें।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts