spot_img
Sunday, August 24, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Fashion Tips: अगर आपका प्लस साइज है तो कपड़े लेते समय न करें ये गलतियां, बॉडी के हिसाब से चुनें आउटफिट

Fashion Tips: हर महिला सबसे खूबसूरत दिखना चाहती है। इसके लिए वह कपड़ों से Fashion Tips लेकर मेकअप तक हर चीज के साथ एक्सपेरिमेंट करती हैं। इन दिनों इंटरनेट का जमाना है। सभी समस्याओं का समाधान इंटरनेट पर मिल जाता है। महिलाएं इंटरनेट पर देख कर कपड़े आदि भी खरीदती हैं। लेकिन यह जरूरी नहीं है कि जो कपड़े अच्छे दिखें वे आप पर सूट करें। अगर आप प्लस साइज हैं तो किसी भी डिजाइन की ड्रेस को लेकर परेशान होने की जरूरत नहीं है। बस जरूरत है अपनी बॉडी के हिसाब से फैशन सेंस को समझने की। ताकि कपड़े आपके शरीर पर फिट हो जाएं और आप खूबसूरत दिखें। अगर आप शॉपिंग Shopping करने जा रहे हैं तो कपड़े खरीदते समय इन गलतियों को न दोहराएं।

छोटे प्रिंट और पैटर्न वाले कपड़े 

आपको बड़े और बोल्ड प्रिंट्स पसंद आ सकते हैं लेकिन जब भी आप कपड़े खरीदें तो हमेशा छोटे प्रिंट और पैटर्न वाले कपड़े ही चुनें। ऐसे कपड़े जिनमें न्यूनतम डिज़ाइन हो। ताकि यह आपके शरीर को ज्यादा भारी न दिखाए।

टाइट कॉटन कपड़ों का चुनाव न करें

जब भी आप कपड़े खरीदें तो कपड़े का अतिरिक्त ध्यान रखें। ऐसे कपड़े खरीदें जो आपको फ्लॉपी न दिखें। उदाहरण के लिए ऑर्गेना, टाइट कॉटन जैसे कपड़ों का चुनाव न करें। इसकी जगह सैटिन, सॉफ्ट कॉटन, शिफॉन जैसे फैब्रिक चुनें। इससे आपकी बॉडी फिट होगी और आप स्लिम दिखेंगी। साथ ही अगर आप रेडीमेड कपड़े खरीद रहे हैं तो स्लीव पर ज्यादा डिजाइन न लें। सिंपल और ढीली फिटिंग वाली स्लीव खूबसूरत लगेगी।

वर्टिकल स्ट्रिप चुनें

अगर आपको स्ट्रिप डिज़ाइन पसंद है तो अधिक वर्टिकल स्ट्रिप चुनें। इसमें आप स्लिमर दिख सकती हैं। नेकलाइन ऐसी होनी चाहिए कि वह आपके कंधों को चौड़ा न लगे। वी नेकलाइन या स्वीटहार्ट नेकलाइन आप पर ज्‍यादा जंचेगी।

बैगी जींस पहनने से बचें

अगर आप जींस ले रही हैं तो स्लिम फिट जींस ही चुनें। बैगी जींस पहनने से बचें। इससे आप और भी ज्यादा फूली हुई दिखेंगी। कोशिश करें कि गहरे रंग के कपड़े ज्यादा पहनें। इससे आप स्लिम दिखेंगी। अगर आप कुर्ता खरीद रहे हैं तो ए लाइन कुर्ता खरीदें। ज्यादा फ्लेयर्ड या अनारकली कुर्ता पहनने से बचें। ये आपको और भी भारी लुक देंगे।

फिटिंग के कपड़े

मोटे लोगों को ढीले कपड़े पहनने की सलाह दी जाती है। लेकिन ढीले कपड़े पहनने से बचना चाहिए। केवल सामान्य फिटिंग के कपड़े ही आपको खूबसूरत दिखाएंगे। साथ ही आप चाहें तो अपने लिए बॉडी शेपर भी चुन सकती हैं। इससे आप ज्यादा शेप में और परफेक्ट दिखेंगी।

Disclaimer: खबर में दी गई जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है। हालांकि इसकी नैतिक जिम्मेदारी द Midpost की  नहीं है। आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से जरूर संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts