spot_img
Tuesday, November 4, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Fashion Tips: इस साल इन कपड़ो को पहन कर एक्ट्रेसेज हो गई ट्रॉल, आप कभी न पहने ऐसी ड्रेसेस

    Fashion Tips: आज के जमाने में फैशन काफी बदलते रहता है साल 2023 में बॉलीवुड अभिनेत्री ने कई तरह के आउटफिट ट्राई किया, जिसके बाद बी टाउन की अभिनेत्रियां फैशन के चक्कर में ट्रॉल हो गई। आज के जमाने में नए-नए तरह के फैशन ट्रेंड देखने को मिलते हैं, जो की बी टाउन की अभिनेत्रियां अपने लुक्स को स्टाइलिश दिखाने के लिए कैरी करती हैं लेकिन लोगों को पसंद नहीं आता। अगर आप भी अपनी फेवरेट एक्ट्रेस को कॉपी करने की सोच रहे हैं तो ऐसा कभी ना करें। कई एक्ट्रेसेस ऐसी है जो क्लासी और Fashion Tips बोल्ड दिखाने के चक्कर में अपने लुक को काफी अजीब बना लेती हैं खराब फैशन सेंस की वजह से उन्हें ट्रोल होना पड़ता है। कई ऐसी एक्ट्रेस है जिनकी खूबसूरती के लोग दीवाने हैं लेकिन उनका फैशन सेंस फैंस को बिल्कुल पसंद नहीं आ रहा। वही 2023 भी खत्म होने वाला है आज हम आपको उन अभिनेत्री के लुक्स दिखाएंगे जो ट्रॉल हो रहे हैं ऐसे में आप इस तरह के आउटफिट ट्राई ना करें।

    फैशन के मामले में कभी ना पहने इन अभिनेत्रियों जैसा आउटफिट

    Year Ender 2023 Actress Trolled For Strange Outfits Celebs List Trolled In Year 2023 For Outfit Details in Hi

    मलाइका अरोड़ा

    अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए मलाइका अरोड़ा टाइट हेयर बन और डायमंड इयररिंग्स पहने नजर आईं। हालांकि उनका लुक बेहद क्लासी है लेकिन तस्वीरों के कमेंट सेक्शन में लोगों ने उनकी तारीफ करने में कोई कसर नहीं छोड़ी।

    Year Ender 2023 Actress Trolled For Strange Outfits Celebs List Trolled In Year 2023 For Outfit Details in Hi

    दिशा पटनी

    इस साल ‘नीता मुकेश अंबानी सांस्कृतिक केंद्र’ की लॉन्चिंग बड़े पैमाने पर की गई. इसके लॉन्चिंग इवेंट से दिशा पटानी का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें वह स्ट्रैपलेस ब्रालेट और रिवीलिंग साड़ी पहने नजर आ रही थीं। कई लोगों को उनका ये बोल्ड लुक पसंद आया लेकिन ज्यादातर लोगों ने इस लुक का खूब मजाक उड़ाया। इवेंट के मुताबिक लोगों को उनका ये लुक पसंद नहीं आया।

    Year Ender 2023 Actress Trolled For Strange Outfits Celebs List Trolled In Year 2023 For Outfit Details in Hi

    हिना खान

    टीवी से अपने करियर की शुरुआत करने वाली हिना खान आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. जब उन्होंने इस रेड आउटफिट में अपनी तस्वीरें शेयर कीं तो लोगों ने उन्हें जमकर ट्रोल किया। लोगों को हिना का बोल्ड लुक पसंद नहीं आया, जिसके चलते ट्रोलर्स ने उन्हें जमकर खरी-खोटी सुनाई।

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts