spot_img
Tuesday, October 14, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Fashion Tips: फेवरेट पुराने टॉप हो गए है ढीले, तो ऐसे टाइट करके दें नया लुक

    Fashion Tips: आज के समय में पुरुष हो या महिलाएं फैशन करना सबको पसंद है। लड़कियां अपने वजन को लेकर काफी परेशान रहती है। जब वह ओवर वेट हो जाती है तो कपड़े सही फीट आते है लेकिन जब उनका वजन जरूरत से ज्यादा कम हो जाता है तो वही उनके फेवरेट टॉप ढीले हो जाते है। अगर आपके टॉप ढीले हो गए है तो आप उन्हें बिना सीले टाइट कर सकती है। इससे पहले भी हमने आपको कई तरह के फैशन टिप्स (Fashion Tips) बताए है जिसके जरिए आप अपना ढीला टॉप अपने फिटिंग का बना सकती है। इस तरह से आपको एक स्टाइलिश और नया लुक भी मिलेगा।

    इस फैशन टिप्स से अपने टॉप को दें नया लुक

    Fashion Tips how to style your old loose and oversized top

    बेल्ट

    आप अपने बिना सिले हुए टॉप को कसने के लिए एक बेल्ट का उपयोग कर सकते हैं। कमर पर स्टाइलिश सी बेल्ट आपको डिफरेंट लुक देगी। टॉप को टाइट करने के लिए इसे ऊपर से ही कैरी करें।

    Fashion Tips how to style your old loose and oversized top

    चूड़ी से बनाएं डिजाइन

    लोग इन दिनों इस हैक को काफी पसंद कर रहे हैं। इसके लिए आपको बस इतना करना है कि चूड़ी को अपने टॉप के बीच में या पीछे नीचे से फिट करना है और उसके ऊपर रबर लगाना है। यह हैक आपके कपड़ों को बिल्कुल नया लुक देगा।

    Fashion Tips how to style your old loose and oversized top

    टक इन

    आप अपने टॉप को जींस या स्कर्ट के नीचे टक करके इसे नया लुक दे सकती हैं। टक करने के बाद यह फिट दिखेगी।

     

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts