spot_img
Tuesday, August 26, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Fashion Tips For Christmas: अगर दिन के समय में है आपकी क्रिसमस पार्टी और पहन रही है फ्लोरल साड़ी, तो ये टिप्स आपके लिए

Fashion Tips For Christmas: शादी हो या पार्टी इन मौके पर हर कोई बेहद Fashion Tips For Christmas खूबसूरत देखना चाहता है वहीं कई तरह की पार्टी जैसे क्रिसमस उसके बाद न्यू ईयर इन पार्टियों में आप एक्ट्रेसेस के यह डिजाइनर फ्लोरल साड़ी ट्रेंड में है इसे आप कॉपी कर सकते हैं और क्रिसमस पार्टी में सबसे अलग दिख सकती हैं फ्लोरल पैटर्न का क्रेज काफी समय से चला आ रहा है बॉलीवुड एक्ट्रेसेस इन साड़ी को किसी भी स्टेशन पर कैरी करती हैं वही आप भी इस क्रिसमस किस साड़ी को कैरी कर सकती हैं।

क्रिसमस पर ऐसे पहने फ्लोरल साड़ी

हल्का रंग चुनें

अगर आप डे फंक्शन के लिए फ्लोरल प्रिंट की साड़ी चुन रही हैं। इसलिए ध्यान रखें कि यह पेस्टल शेड का होना चाहिए। पेस्टल शेड की साड़ी दिन के समय खूबसूरत लुक देती है। फ्लोरल प्रिंट दिन को क्लासी लुक देता है। सैटिन या ऑर्गेंजा सिल्क से बनी फ्लोरल प्रिंट की साड़ियां इन दिनों पसंद की जा रही हैं।

लाइट मेकअप

फ्लोरल प्रिंट वाली साड़ी के साथ दिन के मौके पर सटल और न्यूड शेड मेकअप खूबसूरत लगता है। इस तरह की साड़ी के साथ डेवी बेस मेकअप और ग्लॉसी लिप्स चुनें। अगर आपको पिंक बेस पसंद नहीं है तो न्यूड मेकअप करें।

ज्वेलरी हो खास

दिन के कार्यक्रमों के लिए पर्ल ज्वैलरी परफेक्ट लगती है। चोकोर नेकपीस और स्टड इयररिंग्स के साथ फ्लोरल प्रिंट की साड़ी खूबसूरत लगती है। पर्ल के अलावा अनकट और कुंदन के लेयर्ड नेकपीस भी अच्छे लगेंगे.

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts