spot_img
Tuesday, November 4, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Fashion Tips For Women: इन टिप्स की मदद से करें अपना मेकअप, बेहद आसान है तरीका

    Fashion Tips For Women: आप किसी शादी या पार्टी में जाने की तैयारी कर रही हो और लास्ट मूमेंट में आपको पता चले कि आपके मेकएप बॉक्स में नेल पेंट रिमूवर ही खत्म हो गया है, या फिर आप किसी पार्टी में गए हों और मेकअप बॉक्स में नेल पेंच रिमूवर ही रखना भूल गए हैं तो मूड ऑफ होना तो लाजमी है। ऐसी परिस्थिति में कई बार लड़कियां अपने नाखून की मदद से पुरानी नेल पॉलिश खुरचकर हटाना शुरु कर देती है, लेकिन ये तरीका सही नहीं है, ऐसा करने से आपके नाखून खराब हो सकते हैं, उनकी शाइन फीकी पड़ सकती है। अगर आपके साथ भी कभी ऐसा हो जाए तो आप कुछ आसान ब्यूटी हैक्स आजमाकर अपनी परेशानी को दूर कर सकती हैं और ये सारी जरुरत की चीजें आपको उस पार्टी में आसानी से मिल जाएगी जहां आप गए हुए हैं, इनकी मदद से आसानी से नाखूनों पर लगा पुराना रंग छुड़ा सकती हैं।

    नेल पॉलिश का रंग छुड़ाने के आसान तरीके-

    परफ्यूम

    बहुत कम लोगों को इस बात का पता होता है कि आप डिओड्रेंट और परफ्यूम की मदद से नेल पॉलिश छुड़ा सकते हैं। ये दोनों ही चीजें रिमूवर की तरह काम करते हैं। बस थोड़े से कॉटन में परफ्यूम लगाएं और नाखूनों पर रब करें। कुछ ही देर में नेल पॉलिश छूट जाएगी।

    यह भी पढ़ें : HOT WATER BENEFITS: गर्म पानी पीते हैं तो हो जाएं सतर्क! शरीर को पहुंच सकते हैं ये नुकसान

    अल्कोहल (Fashion Tips For Women)

    अगर आपके घर में अल्कोहल है तो इसे कॉटन में लेकर धीरे-धीरे नाखूनों पर रब करें और किसी पार्टी में भी आपको एल्कोहोल मिल जाएगी। इससे आपका नेल पेंट आसानी से छूट जाएगा।

    नींबू का रस

    विनेगर में एसिड होता है। इसे इस्तेमाल करते समय इसमें नींबू के रस की कुछ बूंदे डालकर कॉटन की मदद से नाखूनों पर लगाएं। नेल पॉलिश आसानी से निकल जाएगी।

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts