Fashion Beauty Tips: महिलाएं हर मौके पर खूबसूरत दिखने की कोशिश करती हैं, लेकिन इसके लिए सिर्फ महंगे कपड़े, हेयरस्टाइल और मेकअप कर लेना काफी नहीं बल्कि कुछ और चीजें भी हैं जो आपको जानना जरूरी हैं।आज के लेख में हम ऐसे ही कुछ सीक्रेट्स के बारे में जानने वाले हैं। चाहे पार्टी हो, दोस्तों के साथ कैजुअल आउटिंग हो या फिर शादी, महिलाएं हर मौके पर सेंटर ऑफ अट्रैक्शन बनना चाहती हैं, लेकिन इसके लिए महंगे कपड़ों पर खर्च करना ही काफी नहीं है, इसके लिए और भी कई चीजें जरूरी हैं। अगर आपको भी रहना है अप-टू-डेट, तो जान लें इसके ऐसे ही कुछ सीक्रेट्स।
– अगर आप टैटू बनवाने के बारे में सोच रहे हैं तो अपनी स्किन की सेंसिटिविटी चेक करवा लें। हालाँकि, अपने लुक में मॉडर्न टच देने के लिए आप स्टिकर टैटू भी बनवा सकते हैं। टैटू बनवाते समय सरसों का तेल या क्रीम लगाएं।
– मस्कारा आंखों के मेकअप का बेहद जरूरी पार्ट है। अगर आप किसी पार्टी या इवेंट में आंखों का मेकअप नहीं करना चाहती हैं तो मस्कारा लगाकर अपनी आंखों की खूबसूरती बढ़ा सकती हैं। मस्कारा हमेशा नीचे से ऊपर की अप्लाई करें।
यह भी पढ़ें : MAKHANA SIDE EFFECT: व्रत में आप भी खाते हैं मखाने तो संभल जाएं, हो सकती है ये बड़ी बीमारी
– पार्टी मेकअप करते समय अपनी खास फीचर को हाइलाइट करें। जिसके लिए कॉन्ट्योरिंग का इस्तेमाल करें।

– अगर आप एलिगेंट लुक चाहती हैं तो अपने वॉर्डरोब में सफेद कपड़े शामिल करें। चाहे वह सफेद शर्ट हो, मिनी ड्रेस हो, मैक्सी ड्रेस हो या कुर्ता। ये कलर हर किसी पर सूट करता है।
– बेल्ट हर मौसम में ड्रेस को अट्रैक्टिव बना देती है। ड्रेस में लेदर और फैब्रिक बेल्ट आपके लुक को और भी खूबसूरत और स्टाइलिश बनाते हैं।